Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

वीर शिरोमणि नाथाजी की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन

खबरों में बीकानेर





*औरों से हटकर सबसे मिलकर*







*बीकानेर डेली न्यूज*

  *बीकानेर डेली न्यूज*















✍🏻


 वीर शिरोमणि नाथाजी की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन 
       वीर शिरोमणि नाथाजी स्मृति संस्थान राजस्थान के द्वारा 02 जनवरी 2022 को पीपीएम हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में वीर शिरोमणि नाथाजी के स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 
      संस्थान के बीकानेर संभाग संयोजक गोपाल सिंह नाथावत ने कहा कि वीर शिरोमणि नाथाजी की स्मृति में रक्तदान शिविर रखकर, संस्था मानव मात्र के लिए कार्य कर रही है, यह सराहनीय पहल है।
   इस महती आयोजन में परम श्रद्धेय संवित विमर्शानंद जी महाराज शिवबाड़ी मठ ने कहा कि मानव मात्र के लिए रक्त का दान करना सबसे श्रेष्ठ कार्य है हमारे शरीर में रक्त ईश्वरीय कृपा से बनता है और ऐश्वर्य आधार पर ही इसे हम ईश्वर के निमित्त दान कर दें उससे बड़ा अवसर और कुछ नहीं है, व महामंडलेश्वर सरजू दास जी महाराज राम झरोखा ने कहा कि ऐसे शिविर हमेशा पीड़ित को लाभ पहुंचाने के लिए आयोजित होने चाहिए। मुख्य अतिथि उपमहापौर राजेंद्र जी पवार ने रक्तदान की महत्ता पर प्रकाश डाला,
कार्यक्रम मैं वीर नथाजी स्मृति संस्थान के सह संयोजक मोदी कॉलेज के प्रिंसिपल नगेन्द्र सिंह नाथावत, पार्षद अनूप गहलोत, प्रेम सिंह घुमान्दा, सूरजमालसिंह नीमराना, दुर्गा सिंह शेखावत,अरविंद उभा, रामदयाल सोनी आदि सम्मिलित हुए। 
   





C P MEDIA







Post a Comment

1 Comments

  1. बहुत ही शानदार काम कर रहे हैं आप व आपकी संस्था ब्लड दान महादान

    ReplyDelete

write views