Type Here to Get Search Results !

शाकद्वीपीय समाज ने दी भवानी शंकर शर्मा को श्रद्धांजलि

खबरों में बीकानेर





*औरों से हटकर सबसे मिलकर*







*बीकानेर डेली न्यूज*

  *बीकानेर डेली न्यूज*















✍🏻

शाकद्वीपीय समाज ने दी भवानी शंकर शर्मा को श्रद्धांजलि

                   बीकानेर 30 दिसम्बर 2021
भवानीशंकर जी सदैव परोपकार के लिए जिये-श्रीलाल सेवग
    समाजवाद के पुरोधा और पिछड़ों के मसीहा भानी भाई- कामिनी भोजक मैया
शाकद्वीपीय समाज ने दी अपने लाडले को श्रद्धांजलि। 

बीकानेर 30 दिसम्बर-राजस्थान के वरिष्ठ नेता और जनप्रिय दिवंगत भवानीशंकर शर्मा उर्फ भानी भाई की चतुर्थ पुण्यतिथि पर शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण समाज द्वारा अपने लाडले सपूत को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 
               श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता करते हुए श्रीलाल सेवग ने कहा कि भवानीशंकर जी सदैव परोपकार के लिए जिये उनके जीवन का मुख्य ध्येय हमेशा पीड़ित की सेवा करना रहा। 
           भाई बन्धु चेरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष कामिनी भोजक मैया ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि भवानीशंकर शर्मा सदैव पिछडो के उत्थान हेतु कार्य करते रहे मानव समाज के हर व्यक्ति के लिए कार्य करने के लिए हर संभव मदद करने के कारण वे समाजवाद के प्रखर पुरोधा के रूप में पूजनीय रहेंगे। 
                बन्धु ट्रस्ट के अध्यक्ष आर.के.शर्मा ने कहा कि भवानी शंकर जी सरलता और सौम्यता की प्रतिमूर्ति के साथ साथ आम अवाम की हर जरूरत को पूरा करने का कार्य करते रहे। 
      वरिष्ठ समाजसेवी दुर्गादत्त भोजक और कर्मचारी नेता पुरषोतम सेवक ने कहा कि भवानीशंकर जी हर वर्ग के चहेते रहे जो भी उनसे मिलता उनका मुरीद हो जाता ऐसे मिलनसार व्यक्ति की भरपाई ना मुमकिन सी होती है। 
            नितिन वत्सस ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भवानीशंकर शर्मा जी राजनेतिक और सामाजिक जीवन के कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि राजनीति में सिदाँतो पर जीने वाले व्यक्ति थे भवानी भाई। 
            श्रद्धांजलि सभा मे पुखराज शर्मा, पवन कौशिक, जितेंद भोजक, निशा वत्सस, सरोज देवी, अश्वनी शर्मा, ने श्रद्धांजलि अर्पित की। अंत मे दो मिनट का मौन रखा गया। 





C P MEDIA







Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies