खबरों में बीकानेर
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
✍🏻
नागौरी लौहार समाज ब्लड सेवा समिति ने
किया रक्तदाताओं का सम्मान
कोरोना काल मे इस दुनिया से रुखसत हुए उनके उपलक्ष में रक्तदान किया जिसमे 20 डोनर हुए
इकरामुदिन लौहार ने बताया हमारे नागौरी लौहार समाज मे इस दुनिया से रुखसत हुए उनकी याद में आज यह ब्लड केम्प लगया गया है।
नागौरी लौहार अध्यक्ष मोहम्मद हुसैन ने बताया कोरोना काल मे ब्लड डोनेशन नागौरी लौहार समाज ने किया था जब बीकानेर रेड जॉन में था।
इकबाल नागौरी ने बताया आगे ब्लड डोनेशन का केम्प 2022 में जल्द ही लगाएंगे।
जिसमे आज मोहम्मद इकबाल पोकन, मोहम्मद हुसैन नागौरी, इकबाल नागौरी, अकरम नागौरी, मोहम्मद सईद ,सबीर खाती, कुरबान भोजवत, साजिद बाड़े वाले, मोहम्मद अख्तर काका इरफान, सलमान खाती, इमरान इंजीनियर, मोहम्मद आरिफ़, सोहेल बाड़े वाले, कासिफ अली,सलाउद्दीन,उद्दीन लौहार , आकाश भाटी,श्याम लाल कुरबान लौहार, मुमताज शेख, रेखा मोदी,सीता रामावत,जैनुल आबेदीन, आदिल काका, मकसूद,चाँद मोहम्मद,मोहम्मद तौफीक, मोहम्मद आकिब आदि गणमान्य उपस्थिय रहे।
इस केम्प के दौरान Dr प्रेम कुमार,dr मनोज कुमार dr कालु राम जी ने नागौरी लौहार समाज को स्म्रति चिन्ह मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
C P MEDIA



1 Comments
अच्छी न्यूज़ अच्छी खबरें हम तक पहुंचती आपकी वेरी नाइस चैनल रक्तदान महादान है और हमारा करते हुए हमेशा करते रहेंगे हम
ReplyDeletewrite views