Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

दूसरी पत्नी के कामगार से अवैध रिश्ते, साली भी आती-जाती थी,,, पति ने दे दी जान...!

खबरों में बीकानेर





*औरों से हटकर सबसे मिलकर*








 















✍🏻

दूसरी पत्नी के कामगार से अवैध रिश्ते, साली भी आती-जाती थी,,, पति ने दे दी जान...! 

बेटी का आरोप, सौतेली 
मां-नौकर में अवैध संबंध
सादुलपुर (मदनमोहन आचार्य)। यहां एक हृदयविदारक घटना में
बिजनेसमैन ने घरेलू विवाद में शनिवार रात जहर खा लिया। घटना की जानकारी
मिलने पर पुलिस और घरवालों ने बिजनेसमैन को निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
हालत गंभीर होने पर डॉटर ने हिसार रैफर किया, लेकिन रास्ते में ही बिजनेसमैन
की मौत हो गई। सादुलपुर पुलिस ने बताया कि वार्ड नंबर 9 निवासी पायल भरतिया
ने रिपोर्ट दी कि उसकी मां राधिका की मौत के बाद उसके पापा राजकुमार ने उसकी
मासी रेणू के साथ दूसरी शादी कर ली। शादी के बाद कुछ साल तो सही रहे, लेकिन
फिर उसकी सौतेली मां रेणू ने पापा के साथ लड़ाई-झगड़ा करना शुरू कर दिया।
उसकी दूसरी मासी मीना उनके घर पर आती रहती थी। सौतेली मां उसके पापा को
बिना बताए मीना मासी को रुपए देती रहती थी। करीब 7 महीने पहले सौतेली मां ने
मौसी को करीब 20 लाख रुपए और सोने-चांदी के जेवरात दे दिए। इसको लेकर
ममी-पापा के बीच झगड़ा हुआ। पायल ने बताया कि झगड़े के बाद मेरी मां मेरे साथ
मेरी 1 बहन और 1 भाई को लेकर मेरी मुकेश मौसी के यहां चली गई। वहां से हम
अपने ननिहाल चले गए। ताऊ के बेटे और फूफा के कहने पर मेरी मां वापस लौटकर
आई। पायल ने दर्ज मामले में आरोप लगाया कि घर पर राहुल नाम का युवक काम
करने के लिए आता था। जिसके साथ उसकी मां के संबंध हो गए थे







C P MEDIA






Post a Comment

0 Comments