Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

स्टेशन एवं ट्रेनों में सघन टिकट चैकिंग अभियान : जुर्माना राशि वसूली

खबरों में बीकानेर





*औरों से हटकर सबसे मिलकर*







*बीकानेर डेली न्यूज*

  *बीकानेर डेली न्यूज*















✍🏻

स्टेशन एवं ट्रेनों में सघन टिकट चैकिंग अभियान : जुर्माना राशि वसूली

सहायक वाणिज्य प्रबंधक –प्रथम द्वारा सघन टिकट चैकिंग अभियान

  बीकानेर मंडल पर बेटिकट यात्रियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के तहत श्री अनिल रैना,वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक, बीकानेर के निर्देश पर दिनांक 30.12.21 को बीकानेर – हनुमानगढ –बठिंडा , बीकानेर – रायसिंह नगर - श्रीगंगानगर खण्डों पर स्टेशन एवं ट्रेनों में सघन टिकट चैकिंग अभियान सहायक वाणिज्य प्रबंधक -प्रथम, बीकानेर श्री जितेन्द्र शर्मा ने 07 टीटीई स्टाफ के साथ मिलकर चलाया । इसमें बिना टिकट के 157 मामलों से रु. 69485/- तथा गंदगी फैलाने के 02 मामलों से रु. 200/- ,धूम्रपान के 02 मामलों से रु. 400/- व बिना मास्क के 06 मामलों से रु. 600/- सहित कुल 167 मामलों से रु. 70685/- यात्रियों से वसूल किए गए।

 रेलवे बेटिकट यात्रा को हतोत्साहित करने के लिए लगातार एसे अभियान चलाती रहेगी।          
                             
         





C P MEDIA






Post a Comment

0 Comments