Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

रेलवे : *इन 03 जोड़ी अनारक्षित रेलसेवाओं का संचालन**इस प्रतिदिन सवारी स्पेशल रेलसेवा का संचालन समय में आंशिक परिवर्तन*

*BAHUBHASHI* 


  ✒️ 


  *खबरों में बीकानेर*🎤



यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर 


🙏 


यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर 


पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 


 📖 विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com 


 🙏 मोहन थानवी 🙏 


 सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें ।


 


 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 


✍🏻 
*इन 03 जोड़ी अनारक्षित रेलसेवाओं का संचालन*

*इस प्रतिदिन सवारी स्पेशल रेलसेवा का संचालन समय में आंशिक परिवर्तन*



1. गाडी संख्या 04433, दिल्ली-रेवाडी प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 05.04.21 से आगामी आदशों तक दिल्ली से 07.00 बजे रवाना होकर 09.30 बजे रेवाडी पहॅुचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04434, रेवाडी-दिल्ली प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 05.04.21 से आगामी आदशों तक रेवाडी से 11.35 बजे रवाना होकर 14.15 बजे दिल्ली पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में दिल्ली सराय रोहिल्ला, पटेलनगर, दिल्ली कैंट, पालम, शाहाबाद मोहम्मदपुर, बिजवासन, गुडगाॅव, बसई धनकोट, गढी हरसरू, पातली, ताज नगर, जाटौला जोडी सांपका, पटौदी रोड, इच्छापुरी, खलीलपुर व कुम्भावास मुंढलिया डाबडी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। 

2. गाडी संख्या 04435, रेवाडी-मेरठ कैंट प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 05.04.21 से आगामी आदशों तक रेवाडी से 15.00 बजे रवाना होकर 20.45 बजे मेरठ कैंट पहॅुचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04436, मेरठ कैंट-रेवाडी प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 05.04.21 से आगामी आदशों तक मेरठ कैंट से 06.45 बजे रवाना होकर 12.10 बजे रेवाडी पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में कुम्भावास मुंढलिया डाबडी, खलीलपुर, इच्छापुरी, पटौदी रोड, जाटौला जोडी सांपका, ताज नगर, पातली, गढी हरसरू, बसई धनकोट, गुडगाॅव, बिजवासन, शाहाबाद मोहम्मदपुर, पालम, दिल्ली कैंट, पटेलनगर, दया बस्ती, विवेकानन्दपुरी, दिल्ली किशनगंज, सदर बाजार, नई दिल्ली, शिवाजी ब्रिज, तिलकब्रिज, मण्डावली चंदर विहार, आनन्द विहार, चंदर नगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, नया गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई, मुरादनगर, मोदीनगर, मोहिउद्दीन नगर, परतपुर व मेरठ सिटी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। 

3. गाडी संख्या 04469, रेवाडी-दिल्ली प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 06.04.21 से आगामी आदशों तक रेवाडी से 05.30 बजे रवाना होकर 08.10 बजे दिल्ली पहॅुचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04470, दिल्ली -रेवाडी प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 05.04.21 से आगामी आदशों तक दिल्ली से 13.45 बजे रवाना होकर 16.10 बजे रेवाडी पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में कुम्भावास मुंढलिया डाबडी, खलीलपुर, इच्छापुरी, पटौदी रोड, जाटौला जोडी सांपका, ताज नगर, पातली, गढी हरसरू, बसई धनकोट, गुडगाॅव, बिजवासन, शाहाबाद मोहम्मदपुर, पालम, दिल्ली कैंट, पटेलनगर व दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशनों पर ठहराव करेगी।


*जयपुर-फुलेरा-जयपुर प्रतिदिन सवारी स्पेशल रेलसेवा का संचालन समय में आंशिक परिवर्तन*
रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु जयपुर-फुलेरा-जयपुर प्रतिदिन सवारी स्पेशल रेलसेवा का संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है। 

गाडी संख्या 09729, जयपुर-फुलेरा प्रतिदिन सवारी स्पेशल रेलसेवा दिनांक 10.04.21 से आगामी आदेशों तक जयपुर से 20.05 बजे रवाना होकर 21.15 बजे फुलेरा पहॅुचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09730, फुलेरा-जयपुर प्रतिदिन सवारी स्पेशल रेलसेवा दिनांक 14.04.21 से आगामी आदेशों तक फुलेरा से 07.15 बजे रवाना होकर 08.45 बजे जयपुर पहुॅचेगी। 
 📒 CP MEDIA 


Khabron Me Bikaner 🎤 🙏 


यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर 


पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 



Post a Comment

0 Comments