Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

डिस्कॉम का कैशियर कर गया 44 लाख का गबन

  *BAHUBHASHI**खबरों में बीकानेर*🎤



 🥇 यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर 🙏










यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर 📰 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 




📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com 




🌐 




✍️ यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर   🙏 मोहन थानवी 🙏 




 सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें । 




 ✍️ पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 




📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com ✒️





✒️




यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर  




  📒 CP MEDIA 




 ☑️  




  यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर  




 📝   ✍️डिस्कॉम का कैशियर कर
गया 44 लाख का गबन

बीकानेर । जोधपुर विद्युत
वितरण निगम का नोखा में तैनात
कैशियर 44 लाख रुपये का गबन कर
गया। बताया जाता है कि यह राशि
बिजली बिलों के जरिये जमा हुई
थी,जिसे डिस्कॉम के खाते में जमा कराने
के बजाय कैशियर नरेश चाहलिया खुद
गबन कर गया,डिस्कॉम की ऑडिट टीम
ने जब कैश बुक संभाली और उसमें
इतनी बड़ी रकम का घपला नजर आया
तो उन्होंने आला अफसरों को सूचित कर
दिया। इधर मामला उजागर होते ही
आरोपी कैशियर ड्यूटी से गायब हो
गया,घर पर गैर मौज़ूद मिला। बाद में
परिजनों की मौजूदगी में आरोपी कैशियर
ने स्वीकार किया कि उसने 44 लाख
रूपये किसी ऑन लाईन ट्रेडिंग कंपनी में
इन्वेस्ट किये हैं। वहीं जोधपुर विद्युत
वितरण निगम नोखा ग्रामीण सब
डिविजन के सहायक अभियंता विकास
गुप्ता ने बताया कि नोखा निवासी नरेश
चाहलिया के पास तीस अटूबर 2019
से कैशियर का चार्ज है। तब से छह
फरवरी तक 44 लाख पंद्रह हजार रुपए
केश बुक में जमा होने चाहिये थे। यह
राशि बैंक में भी जमा नहीं करवाई गई।
छह फरवरी तक यह राशि बैंक खाते में
भी नहीं आई। डिस्कॉम की पांच
सदस्यीय टीम ने भी इस मामले की जांच
की थी, जिसमें इतनी बड़ी राशि का गबन
होना पाया गया। पिछले कई दिन से नरेश
गायब था लेकिन बाद में परिजनों सहित
निगम पहुंचकर स्वीकार किया कि उसने
गबन किया है। सहायक अभियंता की
ओर से दी गई एफआईआर में नरेश से
रुपए वापस निकलवाने और कानूनी
कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर
दी है।


■ अपराध संवाददाता
युगपक्ष 
 ✍🏻



युगपक्ष 
  📒 CP MEDIA 




 अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽 




 Khabron Me Bikaner 🎤


Post a Comment

0 Comments