Type Here to Get Search Results !

*समयपालन में उत्तर पश्चिम रेलवे का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन* *दिसम्बर माह तक इस वित्त वर्ष में एक भी दुर्घटना नहीं* *North West #Railway's best #performance in punctuality* *Not a single #accident in this financial year till December*

*BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर*🎤 🌐 

*North West #Railway's best #performance in punctuality*

*Not a single #accident in this financial year till December*


 ✍️ 






 🙏 मोहन थानवी 🙏




 
#Covid-19 #pm_modi #crime #बहुभाषी #Bikaner #novel #किसान #City #state #literature #zee
Khabron Me Bikaner 🎤



 सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें । 




 ✍️ 


 
उ.प. रेलवे बीकानेर
*समयपालन में उत्तर पश्चिम रेलवे का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन* 

*दिसम्बर माह तक इस वित्त वर्ष में एक भी दुर्घटना नहीं*

 रेल मंत्रालय द्वारा सभी क्षेत्रीय रेलों के साथ दिनांक 12.01.2021 को वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऑन लाइन बैठक की गई। इसमें माननीय रेलमंत्री श्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष, सदस्य तथा क्षेत्रीय रेलों के महाप्रबन्धक व अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित थे। 

 उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी ले. शशि किरण के अनुसार महाप्रबन्धक श्री आनन्द प्रकाश ने इस बैठक में उत्तर पश्चिम रेलवे की उपलब्धियों व इस रेलवे पर किये जा रहे कार्यों की जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे पर इस वित्त वर्ष में 05 जनवरी, 2021 तक एक भी अनुवर्ती रेल दुर्घटना दर्ज नहीं की गई। यह उत्तर पश्चिम रेलवे की सुरक्षा के प्रति प्राथमिकता को दर्शाता है। 

 इस वित्त वर्ष में मानव सहित समपार फाटकों को हटाने का कार्य भी तीव्र गति से किया जा रहा है। दिसम्बर माह तक 57 आरयूबी, 05 आरओबी तथा 02 मार्ग परिवर्तन कर 64 समपार फाटकों को समाप्त कर दिया गया है। इससे समपार फाटकों पर होने वाली दुर्घटनाओ के साथ-साथ सड़क उपयोगकत्र्ताओं के समय की भी बचत होगी। 

 कोहरे में रेलगाड़ियों के सुरक्षित संचालन के लिए सभी फाॅग सेफ्टी डिवाइस पूरी तरह से रूट मैपिंग के साथ अध्यतन किये गये है और कोहरे की अधिकता वाले रेलखण्डों में सभी ट्रेनों में उपलब्ध करवाये जा रहे हैं। 

  मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के समयपालन में उत्तर पश्चिम रेलवे ने सम्पूर्ण भारतीय रेल पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। अप्रैल से दिसम्बर 2020 की अवधि के दौरान उत्तर पश्चिम रेलवे पर ट्रेनों का समयपालन 98.50 प्रतिशत रहा जो गतवर्ष के 88.96 प्रतिशत की तुलना में 10.72 प्रतिशत बेहतर प्रदर्शन है। 

 इसके अतिरिक्त 08.01.21 तक 30 हजार मीट्रिक टन कबाड़ की नीलामी से रू0 98.70 करोड़ का राजस्व अर्जित किया तथा रू0 4.50 करोड़ कीमत के कबाड की नीलामी शेष है। व्यय कम करने के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे पर अनेक कदम उठाये गये है, जिनमें किलोमीटर भत्ता, ओवर टाइम, रात्रि ड्यूटी भत्ता, यात्रा भत्ता, प्रत्यक्ष खरीद, संविदा संबंधी भुगतान, सामान्य कार्य व्यय आदि पर नियन्त्रण शामिल है।





 📒 CP MEDIA 





 🙏 मोहन थानवी 🙏 


 📰
पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com





 अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies