Type Here to Get Search Results !

राष्ट्रीय सिंधी समाज ने संस्थापक अध्यक्ष स्व. नंदलाल सचदेव को पुण्यतिथि पर याद किया *सामाजिक सरोकार और सिंधियत को बढ़ाने हेतु किए गए कार्यों की सराहना*

*BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर*🎤 🌐 





 ✍️ 






 🙏 मोहन थानवी 🙏




 
#Covid-19 #pm_modi #crime #बहुभाषी #Bikaner #novel #किसान #City #state #literature #zee
Khabron Me Bikaner 🎤



 सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें । 




 ✍️ 


राष्ट्रीय सिंधी समाज ने संस्थापक अध्यक्ष स्व. नंदलाल सचदेव को पुण्यतिथि पर याद किया

*सामाजिक सरोकार और सिंधियत को बढ़ाने हेतु किए गए कार्यों की सराहना*

जयपुर - अजमेर / राष्ट्रीय सिंधी समाज ने अपने श्रृंखलाबद्ध वर्चुअल कार्यक्रमों में संस्थापक अध्यक्ष स्व. श्री नंदलाल सचदेव को उनकी पुण्यतिथि पर नमन करते हुए सामाजिक सरोकार और सिंधियत को बढ़ाने हेतु उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। 

इस मौके पर उनके साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर कार्य करने वाले संगठन के कई पदाधिकारी संस्मरण सुनाते हुए भावुक हो गए। संगठन के संरक्षक श्यामलाल राजदेव 
( इंदौर ) ने कहा कि उन्होंने और नंदलालजी ने 40 वर्षों तक राजनीतिक विचारधारा से ऊपर उठकर समाज के लिए एक मंच पर अनेक कार्य किए। दुबई के अलावा
देश के कई शहरों में सामाजिक सम्मेलनों का भी आयोजन किया जिसके कारण देशभर में संगठन की नई पहचान बनी। 

राष्ट्रीय महासचिव डाॅ लाल थदानी ( अजमेर ) ने स्व. नंदलाल सचदेव द्वारा उनके राजनीतिक, सामाजिक और सिन्धियत को बढ़ाने के लिए किए गए ऐतिहासिक राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों की जानकारी दी। 

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल वरधानी ( नीमच ) ने कहा कि स्व. नंदलाल सचदेव के साथ उन्हें राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष की बागडोर मिली और कई वर्षों तक उनके नेतृत्व में उन्हें काम करने का सौभाग्य मिला । 

राष्ट्रीय महासचिव उनके पुत्र राष्ट्रीय महासचिव मुकेश सचदेव ( इंदौर ) , राष्ट्रीय सिंधी समाज की प्रथम महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष साहित्यकार डॉ. कमला गोकलानी ( अजमेर ), राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुविख्यात गायक विश्नी ईसरानी ( गांधीधाम ) ,ने भी इस अवसर पर पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी के मुख्य आतिथ्य राजस्थान सिंधी अकादमी के पूर्व अध्यक्ष डॉ लाल चंदानी के विशिष्ट आतिथ्य में इंदौर में आयोजित विश्व हिंदी सम्मेलन एवं अन्य ऐतिहासिक कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। समाज में उनके द्वारा किए गए कार्य नींव भरा कदम रहै । 

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कोटा सुरेश चावला ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि युवाओं को और महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए जिस प्रकार से ऐतिहासिक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है और जिस प्रकार से हमारे राष्ट्रीय पदाधिकारी कदम से कदम बढाकर सिंन्धियत को बढ़ाने के लिए , सामाजिक समरसता और सिंधी संस्कृति को नए मुकाम तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं इसके लिए सदैव दादा नंदलाल सचदेव को समाज याद करता रहेगा । 

मंच का संचालन राष्ट्रीय सिंधी समाज की महिला राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती अनिता शिवनानी (दिल्ली) ने अपनी कविता और विचारों से उन्हें याद कर किया व युवाओं बच्चों व महिलाओं को उनके पदचिन्हो पर चलने का आह्वान किया। 

इस कार्यक्रम में बांसवाड़ा से अनिल मेठानी, दीपचन्द चावला,अमूल आहूजा आकाशवाणी दिल्ली, शंकरलाल दानवानी रायपुर, गोविन्द मीरपुरी बड़ोदरा,राधा राजपाल छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष, शंकर मोटवानी रायपुर, हेमा मालानी जयपुर, कन्हैयालाल मेठवानी जयपुर,ज्योति भावनानी गांधीधाम, रिन्नी मीराजा कुमार आकाशवाणी जयपुर,पूजा चंदवानी दूरदर्शन जयपुर, कैलाश नेभनानी, रतन बाशाणी अहमदाबाद ,महेश आहुजा भुज, के अलावा अन्य कई संगठन के पदाधिकारी और समाजजन मौजूद थे। 
कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय महासचिव मुकेश सचदेव ने सभी का आभार माना । 





 📒 CP MEDIA 





 🙏 मोहन थानवी 🙏 


 📰
पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com





 अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies