Type Here to Get Search Results !

Good news before Corona vaccine Namonia's first Made in India launch

*BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर*🎤 🌐 


Good news before Corona vaccine
Namonia's first Made in India launch

 ✍️ 






 🙏 मोहन थानवी 🙏




 
#Covid-19 #pm_modi #crime #बहुभाषी #Bikaner #novel #किसान #City #state #literature #zee
Khabron Me Bikaner 🎤



 सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें । 




 ✍️ 


कोरोना के टीके से पहले अच्छी खबर
नमोनिया की पहली मेड इन इंडिया वैसीन लॉन्च

नई दिल्ली । देश में कोरोना
वैसीन को लेकर बेसब्री से इंतजार हो रहा है।
इस बीच निमोनिया से बच्चों को बचाने के लिए
पहली मेड इन इंडिया वैसीन निमोसिल आ गई
है। इस वैसीन को सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ
इंडिया ने बनाया है और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.
हर्षवर्धन ने आज एक कार्यक्रम के दौरान इसे
लॉन्च किया।
सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे के
सीईओ अदार पूनावाला ने भी अपने ट्विटर
हैंडल के जरिए इसकी जानकारी दी। उन्होंने
ट्वीट किया, डॉ. हर्षवर्धन, बच्चों को निमोनिया
से बचाने के लिए सीरम इंस्टिट्यूट की बनाई
पहली मेड इन इंडिया वैसीन निमोसिल को
लॉन्च करने के लिए धन्यवाद।
निमोनिया के लिए दुनिया की
सबसे किफायती वैसीन
सीरम इंस्टिट्यूट का दावा है कि उनकी स्वदेशी
निमोनिया वैसीन दुनिया की सबसे किफायती
वैसीन है जो इस बीमारी के करीब 10 वेरियंट्स
के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करती है। यह न्यूमोकॉकस
बैटीरिया के 10 प्रकारों से सुरक्षा प्रदान करता है,
जो बच्चों में निमोनिया, मैनिंजाइटिस, कान और
रक्त संक्रमण का कारण बनता है।
प-ि
लक मार्केट में 3 डॉलर है वैसीन 
की कीमत
सीरम इंस्टिट्यूट दुनिया में सबसे ज्यादा क्वांटिटी में
वैसीन का निर्माण करती है। सीरम ने निमोनिया
की वैसीन निमोसिल के एक डोज की कीमत
पिलक मार्केट के लिए 3 डॉलर यानी करीब 220
रुपये और प्राइवेट मार्केट के लिए 10 डॉलर यानी
करीब 730 रुपये रखी है। भारत में निमोनिया के
फुल पीसीवी वैसीनेशन के लिए वैसीन के 3
डोज की जरूरत पड़ेगी।
बच्चों को गंभीर कोरोना लक्षण से बचा
सकती है वैसीन
सीरम इंस्टिट्यूट के एक बयान में कहा गया है कि
निमोनिया कोविड-19 के गंभीर लक्षणों में से एक
है। यह वैसीन बच्चों में निमोनिया को रोकने में
अहम भूमिका अदा करेगी। चूंकि इस समय
कोविड-19 के लिए जो वैसीन डिवेलप की जा
रही है, वह बच्चों के लिए नहीं है। ऐसे में निमोनिया
की यह स्वदेशी वैसीन बच्चों को गंभीर कोरोना
लक्षणों से बचा सकती है।
पिलक हेल्थकेयर के लिए बड़ी उपलिध
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने एक कार्यक्रम
के दौरान इस वैसीन को लॉन्च किया। उन्होंने कहा
उन्होंने कहा कि यह देश के पिलक हेल्थकेयर के
लिए बड़ी उपलिध है।


Corona's new strain
Apprehension: Guide
Given time until 31 January



 📒 CP MEDIA 

हिस
युगपक्ष 



 🙏 मोहन थानवी 🙏 


 📰
पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com





 अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies