Type Here to Get Search Results !

कोरोना के नए स्ट्रेन की आशंका : गाइडलाइंस को 31 जनवरी तक बढ़ाया, Corona's new strainApprehension: GuideGiven time until 31 January

*BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर*🎤 🌐 

कोरोना के नए स्ट्रेन की
आशंका : गाइडलाइंस को
31 जनवरी तक बढ़ाया
Corona's new strain
Apprehension: Guide
Given time until 31 January

 ✍️ 






 🙏 मोहन थानवी 🙏




 
#Covid-19 #pm_modi #crime #बहुभाषी #Bikaner #novel #किसान #City #state #literature #zee
Khabron Me Bikaner 🎤



 सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें । 




 ✍️ 


कोरोना के नए स्ट्रेन की
आशंका : गाइडलाइंस को
31 जनवरी तक बढ़ाया

नई दिल्ली । गृह मंत्रालय
ने देश में कोरोना के मामलों और ब्रिटेन
में पाए गए कोरोना के नए स्ट्रेन के
फैलाव को देखते हुए नई गाइडलाइंस
जारी की है। कोरोना के मामलों की
निगरानी के लिए गृह मंत्रालय
(एमएचए) ने पहले के दिशानिर्देशों का
31 जनवरी 2021 तक लागू रहने के
लिए विस्तार किया है। गृह मंत्रालय ने
कहा कि कंटेनर जोन को सावधानीपूर्वक
सीमांकित किया जाना जारी रखा जाएगा।
इन जोन के भीतर निर्धारित रोकथाम के
उपायों का सती से पालन किया जाएंगे।
कोरोना पीडि़तों उपयुक्त व्यवहार को
बढ़ावा दिया गया और सती से लागू
किया गया। गृह मंत्रालय ने कहा कि
ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के
कारण सावधानी बरतने की आवश्यकता
है। भारत में सक्रिय मामलों की संया में
लगातार गिरावट आई है, लेकिन विश्व
स्तर पर मामलों में वृद्धि हुई है। गृह
मंत्रालय ने राज्यों को कंटनमेंट जोन पर
ध्यान देने और सीमा बंदी के लिए कहा
है और कहा है कि कड़ाई से एसओपी का
पालन किया जाए। 
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार,
भारत में फिलहाल कोरोना के सक्रिय
मामले 2,77,301 हैं। कुल मामलों के
केवल 2.72 फीसदी सक्रिय केस हैं।
कुल सक्रिय मामलों में 1389 पिछले
24 घंटे में कम हुए हैं। 1 महीने से ज्यादा
वक्त से हर दिन ठीक होने वालों की
संया नए आ रहे मामलों से ज्यादा रह
रही है। देश में कोरेाना के मामलों की
रिकवरी रेट बढ़कर 95.83 फीसदी हो
चुका है। गौरतलब है कि भारत में
सोमवार को कोरोना वायरस के
20,021 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं और
279 लोगों की मौत हुई है। देश में कुल
केस 1,02,07,871 हो चुके हैं। अब
तक 1,47,901 की मौत हुई है। 

गृह मंत्रालय ने निगरानी, रोकथाम और सतर्कता के दिशा-निर्देशों को आगे जारी रखने का निर्णय किया
गृह मंत्रालय (एमएचए) ने पूर्व में जारी निगरानी से संबंधित दिशा-निर्देशों को 31 जनवरी 2021 तक लागू रखने के लिए आज एक आदेश जारी कर दिया है।

भले ही कोविड-19 के नए और सक्रिय मामलों की संख्या में लगातार कमी आ रही है, लेकिन वैश्विक स्तर पर मामलों में बढ़ोतरी और यूनाइटेड किंगडम (यूके) में वायरस के नए संस्करण के सामने आने के बाद निगरानी, रोकथाम और सतर्कता बनाए रखने की आवश्यकता है।

इस क्रम में, नियंत्रण (कंटेनमेंट) क्षेत्रों का सावधानी से सीमांकन; इन क्षेत्रों में सुझाए गए रोकथाम के सख्त उपायों के पालन; कोविड संबंधी उपयुक्त व्यवहार को प्रोत्साहन और सख्ती से अनुपालन; और विभिन्न स्वीकृत गतिविधियों के संबंध में मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का ईमानदारी से पालन जारी रखा गया है।

इस प्रकार 25 नवंबर 2020 को जारी दिशा-निर्देशों में उल्लिखित गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण (एमओएचएफडब्ल्यू) द्वारा जारी दिशा-निर्देशों/एसओपी की निगरानी, रोकथाम और सख्ती से पालन पर केंद्रित दृष्टिकोण को सभी राज्यों और संघ शासित प्रदेशों द्वारा लागू किए जाने की जरूरत है।



 📒 CP MEDIA 
हिस
युगपक्ष 
pib




 🙏 मोहन थानवी 🙏 


 📰
पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com





 अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies