Type Here to Get Search Results !

मुनिश्री ने युवाओं को हर परिस्थिति में तैयार रहने की दी प्रेरणा, आचार्य तुलसी की पुण्य भूमि से तेरापंथ टास्ट फोर्स का आगाज

खबरों में बीकानेर 🎤 🌐


 

✍️
मुनिश्री ने युवाओं को हर परिस्थिति में तैयार रहने की दी प्रेरणा

आचार्य तुलसी की पुण्य भूमि से तेरापंथ टास्ट फोर्स का आगाज

गंगाशहर। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद् गंगाशहर द्वारा आयोजित दो दिवसीय तेरापंथ टास्क फोर्स की शुरूआत शासनश्री मुनिश्री मणिलाल जी स्वामी के सहवर्ती संत कुशलकुमार जी ने नमस्कार महामंत्र के साथ किया। अभातेयुप राष्ट्रीय सहमंत्री अभिषेक पोखरना ने श्रावक निष्ठा पत्र का पाचन किया। विजय गीत के द्वारा मंगलाचरण किशोर मंडल संयोजक गुनित आंचलिया, सहसंयोजक रवि सेठिया के साथ सभी ने मिलकर किया। टीटीएफ गीत का संगान सभी ने मिलकर किया। जेटीएन कार्यकारी संपादक धर्मेन्द्र डाकलिया, गंगाशहर प्रभारी गोपाल लुणावत, टीटीएफ राजस्थान राज्य प्रभारी कुलदीप मारू ने भी अपने विचार रखे।
मुनिश्री कुशलकुमार जी ने कहा कि सभी बच्चों को हर परिस्थिति में तैयार रहने और कार्य करने की प्रेरणा दी। उन्होंने छोटी-छोटी घटनाओं के माध्यम से किशोरों और युवाओं में जोश भरा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अभातेयुप के राष्ट्रीय सहमंत्री अभिषेक पोखरना ने कहा कि हम सभी को गुरू इंगित की आराधना करते हुए प्रत्येक कार्यक्रम को संपादित करना है। उन्होंने तेयुप गंगाशहर को सफल आयोजन की शुभकमनाएं दी और अभातेयुप के कार्यक्रमों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। इस अवसर पर अभातेयुप के पीयूष लूणिया और मनोज घीया भी उपस्थित रहे। एनडीआरएफ की टीम की ओर से एस.आर. चौधरी ने बच्चों को कार्यक्रम की रूपरेखा बताई।
कार्यक्रम में आचार्य तुलसी शान्ति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष जैन लूणकरण छाजेड़, युवकरत्न राजेन्द्र सेठिया, तेरापंथी सभा मंत्री अमरचन्द सोनी, भामाशाह और समाजसेवी बसंत नौलखा, जतन दूगड़, हंस़राज डागा, जीवराज सामसुखा, भैरूदान सेठिया, किशन बैद, जतन संचेती, मनोज सेठिया, महिला मंडल राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य संतोष बोथरा, मंत्री महिला मंडल कविता चौपड़ा, कन्या मंडल से गरिमा सेठिया, सोम्पी डागा की गरिमामय उपस्थिति रही। तेयुप अध्यक्ष पवन छाजेड़, मंत्री देवेन्द्र डागा, बजरंग बोथरा, भरत गोलछा, अरूण नाहटा, कमल भूरा, धनपत भंसाली, महावीर फलोदिया, विनीत बोथरा, जितेन्द्र रांका, लूणकरण पुगलिया, ऋषभ लालाणी, मुदित बैद, अरिहंत छाजेड़, धीरज चोरडि़या आदि सभी कार्यकर्ताओं ने व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से क्रियान्वित किया।
एनडीआरएफ की टीम के सदस्यों द्वारा अलग-अलग सत्रों में आपातकालीन स्थिति में जीवन की रक्षा कैसे की जा सकती है उसका जीवंत प्रदर्शन कर बताया कि हम अपने दैनिक जीवन में भी किसी व्यक्ति की आपात स्थिति में मृत्यु होने से कैसे बचा सकते हैं। स
सहमंत्री विनीत बोथरा ने बताया कि कार्यशाला के दूसरे दिन रविवार को सुबह 5ः30 बजे सभी प्रशिक्षणार्थी से अनुभव साझा करेंगे तथा 9 बजे आपात स्थिति में कैसे मरीज को एक सुरक्षित स्थान तक ले जाया जाए इसके बारे में सीखाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पूरे दिन भर अनेक कार्यक्रम आयोजित कर प्रशिक्षणार्थियों को कुशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम के अन्त में सभी अभातेयुप टीम का जैन पताका पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन तेयुप मंत्री देवेन्द्र डागा ने किया।





सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें । संभावनाएं तलाशें । 




🙏 




 twitter, Podcast, YouTube, साहित्य-सभागार के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी आपकी खबरें Khabron Me Bikaner 🎤





🇮🇳


 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐


 ✍️








📒 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies