Type Here to Get Search Results !

27 वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस -2019 - तिरुवंतपुरम में रासीसर बीकानेर का प्रतिनिधित्व





सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें । संभावनाएं तलाशें । 




🙏 




 twitter, Podcast, YouTube, साहित्य-सभागार के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी आपकी खबरें Khabron Me Bikaner 🎤












🇮🇳


 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐


 ✍️


27 वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस -2019 तिरुवंतपुरम में रासीसर बीकानेर का प्रतिनिधित्व
27 वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस -2019 का उद्घाटन 27 दिसम्बर को मार लेवेनियस कैंपस, तिरुवंतपुरम केरल में मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के मुख्य आतिथ्य और प्रख्यात राजनेता शशि थरूर की अध्यक्षता में हुआ ! इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सुजीत बैनर्जी ,पी हरिनारायण, डॉ ललित शर्मा मौजूद थे ! नेशनल एकेडमिक कमेटी मेंबर के रूप में डॉ. सुनील दुबे, राजस्थान स्टेट कोऑर्डिनेटर के रूप में राकेश परिहार , को ऑर्डिनेटर के रूप में भुवनेश शर्मा उपस्थित थे ! बाल वैज्ञानिकों के इस महाकुंभ में संपूर्ण भारतवर्ष तथा अरब देशों से 800 बाल वैज्ञानिक  और 200 ऍस्कोर्ट टीचर ने भाग लिया ! बीकानेर से राउमावि रासीसर की बाल वैज्ञानिक अर्पिता मंडा तथा विनीता बिश्नोई ने डॉ. तमन्ना तलरेजा के मार्गदर्शन में  सहभागिता की।  27 दिसम्बर को  सांस्कृतिक परेड से कार्यक्रम का आगाज हुआ जिसमें राजस्थान के बाल वैज्ञानिकों ने परचम फहराया। पांच दिवसीय इस विज्ञान पर्व में बच्चो ने अपनी शोध कार्य की प्रस्तुति के साथ साथ राजस्थान के सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुतिकरण किया। साथ ही साथ बच्चो को विविध वैज्ञानिको तथा उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू से सीधा संवाद का मौका मिला। राजस्थान से चयनित 8 एस्कॉर्ट्स में से बीकानेर की राउमावि रासीसर की जीवविज्ञान व्याख्याता डॉ तमन्ना तलरेजा ने भी राजस्थान का लगातार दूसरी बार नेशनल लेवल पर प्रतिनिधित्व किया। 31 दिसम्बर को कार्यक्रम के समापन  समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री सुजीत बैनर्जी डायरेक्टर DST, श्री टी. पी. रघुनाथ , डॉ एस. प्रदीप कुमार, के. पी. सुधीर उपस्थित थे। बाल वैज्ञानिक अर्पिता मंडा को गोल्ड मैडल तथा सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया। साथ ही डॉ तमन्ना तलरेजा को भी एस्कोर्ट ट्रॉफी तथा एस्कोर्ट एवं डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया।





📒 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies