Type Here to Get Search Results !

डॉ0 मुरारी शर्मा के देहावसान से संगीत जगत में शोक

खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 / twitter, YouTube के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी .. 👇👇👇 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ 👇👇👇 🎤🤜 👇👆👇👆👇☝️ .. 👇👇👇 👇
डॉ0 मुरारी शर्मा के देहावसान से संगीत जगत में शोक
👇👇 👇👇👇👇👇
......
......

.....
...
.....
. ✍️ *फोटो लॉन* 📷🎬📸☑️*********🙏👍🙏 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ ... 👇👇👇👇👇👇👇

डॉ0 मुरारी शर्मा के देहावसान से संगीत जगत में शोक

बीकानेर 8 मार्च । प्रख्यात संगीतज्ञ श्री संगीत भारती के निदेशक डॉ0 मुरारी शर्मा जी का आज सुबह पी0बी0एम0 अस्पताल में निधन हो गया । वे 74 वर्ष के थे । डॉ0 शर्मा कुछ समय से अस्वस्थ थे । शर्मा अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए है ।
    धोबी तलाई स्थित परदेसियों की बगीची में डॉ0 शर्मा का अंतिम संस्कार कर दिया गया ! 
राष्ट्रीय स्तर पर अपनी संगीत साधना एवं विद्वता से सम्मानित डॉ0 मुरारी शर्मा के देहावसान से संगीत जगत में शोक छा गया । 4 अप्रैल 1944 में चुरू में जन्मे  डॉ0 मुरारी शर्मा ने गत 60 वर्ष की संगीत साधना में संगीत गायन, वादन एवं कथक नृत्य में सेंकडो कलाकारों को तालीम प्रदान की । डॉ0 शर्मा ने उस्ताद शमशुदीन खान से गायन, उस्ताद जुगल खान से तबला, तथा अपने पिता डॉ0 जयचंद्र शर्मा से कथक की बारीकियां सीखी । 
डॉ0 शर्मा ने रूसी कलाकार रीना दयाल के साथ पंजाबी नृत्य नाटिका "लूणा" में कथक नृत्य से पूरे पंजाब में धूम मचाई थी ! भारत मे नृत्य नाटिकाओं के सृजन, मंचन, निर्देशन में उनकी अलग पहचान थी ! 
आपने संगीत क्षेत्र में देश मे संगीत सम्मेलनों, संगोष्ठियों, सेमिनारों में अपने शास्त्रीय गायन, पत्रवाचन, व्याख्यानों से बीकानेर का नाम रोशन किया ! आपने संगीत विषयक एक दर्जन से अधिक पुस्तकें लिखी । आप देश के प्रमुख संगीत विश्व विद्यालयों में परीक्षक के रूप में सेवाए अर्पित कर रहे थे । डॉ0 मुरारी शर्मा राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर, कथक केंद्र जयपुर के सदस्य तथा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की संगीत पाठ्यक्रम समिति में सेवाए अर्पित कर चुके है ! डॉ0शर्मा  कलानुसंधान, कला दर्शन, राजस्थान भारती पत्रिका के संपादक तथा शाकद्वीपीय ब्राह्मण बंधु पत्रिका के प्रबंध संपादक थे ! आप आकाशवाणी स्वर परीक्षण एवम सलाहकार समिति के सदस्य रहे ! 
डॉ0 मुरारी शर्मा अपने पिता संगीत मनीषी डॉ0 जयचंद्र शर्मा की स्मृति में प्रति वर्ष हंशा गेस्ट हाउस में अखिल भारतीय संगीतोत्सव का आयोजन कर नई संगीत प्रतिभाओ को आगे बढ़ाया ओर वरिष्ठ कलाकारों को सम्मानित कर गौरव बढ़ाया ।
            अनेक संस्थाओं ने शोक जताया
डॉ0 मुरारी शर्मा के निधन पर अनेक संस्थाओं ने शोक जताया है ! अल्लाह जिलाई बाई मांड गायकी प्रशिक्षण संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ0 अज़ीज़ अहमद सुलेमानी ने कहा कि डॉ0 शर्मा बीकानेर मांड समारोह के आधार स्तंभ थे , उनके निधन से संगीत जगत को अपूरणीय क्षति हुई है । शब्दरंग के संयोजक अशफ़ाक़ कादरी ने कहा कि डॉ0 शर्मा शास्त्रीय ओर लोक संगीत पुरुष थे जिनके निधन से संगीत के समर्पित स्वर खामोश हो गए । सचिव राजाराम स्वर्णकार, संरक्षक मुरली मनोहर के माथुर, वरिष्ठ रंगकर्मी बी0 एल0 नवीन, फिल्मकार मंज़ूर अली चंदवानी ने शोक व्यक्त किया है ।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies