Type Here to Get Search Results !

भारत के डोजियर में जैश-ए- मोह मद के खिलाफ सारे सबूत

खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 / twitter, YouTube के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी .. 👇👇👇 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ 👇👇👇 🎤🤜 👇👆👇👆👇☝️ .. 👇👇👇 👇
भारत के डोजियर में जैश-ए-
मोह मद के खिलाफ सारे सबूत
👇👇 👇👇👇👇👇
......
......

.....
...
.....
. ✍️ *फोटो लॉन* 📷🎬📸☑️*********🙏👍🙏 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ ... 👇👇👇👇

👇👇👇

भारत के डोजियर में जैश-ए-
मोह मद के खिलाफ सारे सबूत
नई दिल्ली (वार्ता)। भारत सरकार
ने पाकिस्तान को हर मोर्चे पर घेरने की
तैयारी कर ली है। यही वजह है कि भारत
ने जैश-ए-मोह-
मद के आतंकी ठिकानों पर
हमले से पहले उससे जुड़ी तमाम
जानकारियां जुटा ली हैं। भारत इस
डोजियर को पाकिस्तान के खिलाफ सबूत
के तौर पर पेश करने जा रहा है। इस
डोजियर में भारत ने जैश-ए-मोह-
मद से
जुड़ी जानकारियों के साथ-साथ जैश के
ट्रेनिंग कैंप की जानकारी भी साझा की है।
इस डोजियर में जैश-ए-मोह-
मद के प्रमुख
मसूद अजहर के रिश्तेदारों और उनके द्वारा
तैयार किए गए आतंकवादियों की भी
जानकारी साझा की गई है। जैश-ए-
मोह-
मद को लेकर तैयार किए गए डोजियर
में भात ने बालाकोट में चलाए जा रहे
आतंकी कैंप के अंदर की तस्वीरें भी साझा
की हैं। इन तस्वीरों में साफ तौर पर दिख
रहा है कि किस तरह से जैश अपने इस
ट्रेनिंग कैंप में व्यवस्थित तरीके से
आतंकियों को तैयार कर रहा था।
ट्रेनिंग कैंप में तैयार होने वाले
आतंकियों में दूसरे देश के लिए घृणा की
भावना बढ़ सके इसके लिए कैंप के अंदर
बनी सीढिय़ों पर अमेरिका, यूके, इजराइल
जैसे देशों के झंडे छपवाए गए हैं। भारत ने
डोजियर में इस तस्वीर को भी शामिल
किया है। मौलाना यूसुफ अजहर था प्रमुख
इस पूरे ट्रेनिंग कैंप का प्रमुख मसूद अजहर
का बहनोई मौलाना यूसुफ अजहर था।
भारत का दावा है कि वायुसेना के हमले में
वह मंगलवार को मारा गया है। भारत
सरकार के डोजियर में उसकी फोटो भी
शामिल की है साथ ही एक एसयूवी गाड़ी
भी दिखाई गई है जिसका इस्तेमाल वह
करता था। भारत द्वारा तैयार डोजियर में
बताया गया है कि किस तरह से जैश-ए-
मोह-
मद अपने आतंकियों को किसी हमले
से पहले विशेष तरह का कोर्स कराता था।
ये सभी कोर्स जिहादियों को तैयार करने के
लिए कराए जाते थे। जैश दो तरह का
कोर्स कराता था, एक कोर्स जिहादियों के
लिए तो दूसरा कोर्स आर्म्ड ट्रेनिंग का होता
है। भारत सरकार ने अपने डोजियर में
जिन जिहादी कोर्स का जिक्र किया है उनमें
खास तौर पर दौरा-ए-तरबियाह, दौर
तफसीर अयत एल जिहाद, दौरा-ए-
असासियाह मु य रूप से शामिल हैं.
जबकि आ-
र्ड कोर्स में दौरौ-ए-जरार,
दौरा-ए-अल-अरद मु य रूप से शामिल
हैं। भारत सरकार ने इन कोर्स के तहत
कराई जाने वाली चीजों की भी जानकारी
जुटाई है। भारत सरकार ने बालाकोट में
चल रहे जैश-ए-मोह-
मद के ट्रेनिंग कैंप से
जुड़ी अन्य जानकारियां भी अपने डोजियर
में शामिल की है। डोजियर में ट्रेनिंग कैंप
का टाइम टेबल भी साझा किया गया है।
इसमें सुबह के नास्ते से लेकर रात सोने से
पहले तक हर जानकारी साझा की गई है।
भारत द्वारा तैयार किए गए डोजियर में उन
लोगों का भी नाम शामिल किया गया है
जिन्हें जैश के ट्रेनिंग कैंप में ट्रेनिंग दी गई
है। भारत ने अपने डोजियर में इन
आतंकियों के नाम के साथ उनके घर का
पता भी साझा किया है। बता दें कि
पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद
भारत ने आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब
देते हुए उनकी कमर तोड़ दी है। भारतीय
वायुसेना ने पीओके के आतंकी कैंप पर
सोमवार देर रात हवाई हमला किया और
उसके सारे कै-
पों को तबाह कर दिया।
सरकारी सूत्रों के अनुसार वायुसेना की इस
बड़ी कार्रवाई में करीब 300 आतंकवादी
मारे गए हैं और इसमें जैश-ए-मोह-
मद के
सरगना मसूद अज़हर का बहनोई यूसुफ
अज़हर भी मारा गया है जो यह कैंप चला
रहा था। भारतीय वायुसेना को इस बड़ी
कार्रवाई को अंजाम देने में 12 मिराज
फाइटर जेट का सहारा लेना पड़ा।
( साभार : वार्ता )

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies