Type Here to Get Search Results !

युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव - राज्य स्तर के लिये प्रतिभाओं का हुआ चयन

खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 / twitter, YouTube के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी .. 👇👇👇 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ 👇👇👇 🎤🤜 👇👆👇👆👇☝️ .. 👇👇👇 👇
युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव - राज्य स्तर के लिये प्रतिभाओं का हुआ चयन 
👇👇 👇👇👇👇👇
......
......

.....
...
.....
. ✍️ *फोटो लॉन* 📷🎬📸☑️*********🙏👍🙏 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ ... 👇👇👇👇👇👇👇

युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव - राज्य स्तर के लिये प्रतिभाओं का हुआ चयन 
संभाग स्तर पर प्रतियोगिताएं हुई सम्पन्न


     बीकानेर  26 फरवरी 2019। राजस्थान युवा बोर्ड एवं प्रमुख शासन सचिव युवा मामले एवं खेल विभाग राजस्थान सरकार जयपुर के निर्देषानुसार राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय, बीकानेर द्वारा बीकानेर संभाग का संभाग स्तरीय कला रत्न युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव 2019 के अर्न्तगत रविन्द्र रंगमंच रंगमच में आयोजन किया गया। जिसमें सामुहिक लोकनृत्य, लोकगायन, शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय नृत्य कत्थक, भरतनाटयम, कचिपुरी, ओडीसी, वाद्ययंत्र तबला, हारमोनियम, सितार, गिटार, बांसुरी, आषुभाषण, चित्रकला के साथ ही राजस्थान की लुप्त होती कलाओं में माण्डणा,भपंग,रावण हत्था,मोरचंग,डेरू आदि कलाओं की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।
संभाग स्तरीय समारोह महोत्सव में शुभारम्भ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्य प्रषिक्षण आयुक्त(स्काउट) बन्नालाल, यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बिषनाराम सियाग, सुरेष उपअधीक्षक जिला बार ऐसोसिऐषन विमला मेघवाल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भारत स्काउट व गाइड उपस्थित रहे ।
अतिथियों ने युवा प्रतिभाओं की प्रंषसा करते हुए अपने कौषल को निखारने के लिये ऐसे आयोजनों से जुडे रहने की बात कही ।
कार्यक्रम का स्वागत उद्बोधन एवं परिचय सहायक राज्य संगठन आयुक्त दिलीप कुमार माथुर ने प्रस्तुत किया । पुरस्कार वितरण समारोह में सेवानिवृत पुलिस अधीक्षक, अरूण आहूजा थानाधिकारी सदर भोजराज सिंह यूनाईटड इण्डिया इंन्शोरेंस कं.लि. के मध्ढल प्रबन्धक टी आर आहूजा एवं ,मण्डल चीफ कमिष्नर विजयषंकर आचार्य, मण्डल सचिव देवानन्द पुरोहित, दिलीप कुमार माथुर सहायक राज्य संगठन आयुक्त गाइड श्रीमती सन्तोष निर्वाण एवं सी0ओ0 (गाइड) ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये । राज्य प्रषिक्षण आयुक्त (स्काउट) बन्नालाल ने बताया कि युवा महोत्सव के तहत संभागियों ने राजस्थान की लुप्त होती कलाओं के साथ शास्त्रीय कलाओं में स्वंय के संर्वधन के साथ अनेकों युवाओं को प्रेरित करने का कार्य किया । इस प्रकार के कार्यक्रम से प्रतिभाएॅ अपने भविष्य को उज्जवल बनाने में अग्रसर होती है ।
सामूहिक लोक गायन, आषुभाषण, चित्रकल, खरताल में बीकानेर प्रथम व नाटक,एकल शास्.त्री गायन,तबला वादन, डेरू में जिला चूरू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । इसी प्रकार जिला हनुमानगढ ने भिती चित्र, एवं हारमोनियम ने बाजी मारी । जिला झुन्झुनू सितार वादन, भरत नाट्यम कुचीपुरी,ओडिसी, सांरगी एवं भपंग में विजेता रहा । लोकनृत्य, बांसुरी,कत्थक,माण्डणा व गिटार में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
निर्णायकों का सम्मान - प्रयिगिताओं में कल्पना शर्मा, इन्दु गोस्वामी, श्रीबल्लभ पुरोहित, कुमकुम कटारिया, कमलकिषोर रविकुमार ने निर्णायकों की भूमिका का निर्वाहन किया ।
          आयोजन भवानीषंकर, डा विनोद चौधरी, भूपसिंह,चन्द्रेश कुमार एवं रोवर/रेंजर आदि ने सहयोग किया। महोत्सव के  सर्कल आर्गेनाइजर स्काउट जसवन्तसिंह राजपुरोहित ने बताया कि बीकानेर संभाग पर विजेता प्रतिभागी राज्य स्तरीय महोत्सव में भाग लेगें । इस महोत्सव में 200 युवा प्रतिभाओं ने 15 प्रतियोगिताओं में भाग लिया ।
अन्त में मण्डल सचिव देवानन्द पुरोहित ने आने वाले आगुन्तकों का आभार व्यक्त किया ।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies