6/recent/ticker-posts

जन समस्याओं के निराकरण के लिए नगर निगम कार्यालय में शिविर शुक्रवार से

खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 / twitter, YouTube के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी .. 👇👇👇 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ 👇👇👇 🎤🤜 👇👆👇👆👇☝️ .. 👇👇👇 👇
जन समस्याओं के निराकरण के लिए नगर निगम कार्यालय में शिविर शुक्रवार से
👇👇 👇👇👇👇👇
......
......

.....
...
.....
. ✍️ *फोटो लॉन* 📷🎬📸☑️*********🙏👍🙏 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ ... 👇👇👇👇👇👇👇

जन समस्याओं के निराकरण के लिए नगर निगम कार्यालय में शिविर शुक्रवार से
बीकानेर, 28 फरवरी। नगर निगम क्षेत्र में आम जन के लम्बित कार्यों के निस्तारण के लिए एक मार्च से 25 मार्च तक शिविर नगर निगम कार्यालय में सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित किए जाएंगे। शिविरों में लम्बित कार्यों के आवेदन प्राप्त किए जाएंगे तथा उनका निराकरण किया जाएगा। 
नगर निगम आयुक्त प्रदीप के. गांवडे ने बताया कि शिविर में कृषि भूमि पर बसी आवासीय के नियमन पट्टे जारी करने बाबत (माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों के अधीन), अनुमोदन आवासीय योजनाओं के भूखंडों के पट्टेजारी करना, एक मुश्त लीज जमा कराने पर लीज मुक्ति प्रमाण पत्र जारी करना, भूखंड का नाम हस्तान्तरण, ले आउट प्लान को अनुमोदन के प्रकरण, भवन निर्माण की स्वीकृति, सीवर लाइन कनेक्शन के प्रकरण,टूटी सड़कों की मरम्मत का कार्य शहरी निकायके अन्य प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा। 
आयुक्त ने बताया कि वार्ड नं. एक से 4 तक का एक मार्च को, वार्ड संख्या 5 से 8 तक का 5 मार्च को, वार्ड संख्या 9 से 12 तक का 6 मार्च को, वार्ड संख्या 13 से 16 का 7 मार्च को, वार्ड संख्या 17 से 20 तक का 8 मार्च को, वार्ड संख्या 21 से 24 तक का 11 मार्च को, वार्ड संख्या 25 से 28 तक का 12 मार्च को, वार्ड संख्या 29 से 32 मार्च का 13 मार्च को, वार्ड संख्या 34 से 36 का 14 मार्च को, वार्ड संख्या 37 से 40 तक का 15 मार्च को, वार्ड संख्या 41 से 44 का 18 मार्च को, वार्ड संख्या 45 से 48 तक का 19 मार्च को, वार्ड संख्या 49 से 54 तक का 22 मार्च को तथा वार्ड संख्या 55 से 60 तक का 25 मार्च को शिविर आयोजित किया जाएगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ