Type Here to Get Search Results !

अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित, जिले में 49 हजार 289 नए मतदाता शामिल

खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 / twitter, YouTube के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी .. 👇👇👇 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ 👇👇👇 🎤🤜 👇👆👇👆👇☝️ .. 👇👇👇 👇
जिले में मतदाता सूची में 49 हजार 289 नए मतदाता शामिल 
👇👇 👇👇👇👇👇
......
......

.....
...
.....
. ✍️ *फोटो लॉन* 📷🎬📸☑️*********🙏👍🙏 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ ... 👇👇👇👇👇👇👇

जिले में मतदाता सूची में 49 हजार 289 नए मतदाता शामिल 
मतदाता पुनरीक्षण अभियान में 12 हजार 46 मतदाता हुए विलोपित
अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित
बीकानेर, 22 फरवरी। लोकसभा चुनाव में जिले में 16 लाख 4 हजार 951 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पाल गौतम ने बताया कि मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में 49 हजार 289 नए मतदाता शामिल किए गए हैं। इस दौरान 12 हजार 46 नाम हटाए गए। इस प्रकार अभियान के द्वारा जिले में मतदाता सूची में 37 हजार 243 मतदाता बढ़े हैं। 
गौतम ने बताया कि विशेष अभियान में 50 हजार 617 आवेदन प्रपत्र 6 के तहत प्राप्त हुए। शुक्रवार को प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची के अनुसार जिले में नोखा विधानसभा में सर्वाधिक 2 लाख  52 हजार 311 मतदाता है जबकि श्रीडूंगरगढ़ 2 लाख 35 हजार 779 मतदाताओं के साथ दूसरे स्थान पर हैं। खाजूवाला में 2 लाख 12 हजार 223, बीकानेर पश्चिम में 2 लाख 16 हजार 23, बीकनेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 27 हजार 839, कोलायत में 2 लाख 29 हजार 763 तथा लूणकरनसर विधानसभा में 2 लाख 31 हजार 13 मतदाता शामिल है। 
गौतम ने बताया कि बीकानेर पश्चिम में सर्वाधिक नए नाम शामिल किए गए। यहां 9 हजार 665 नए मतदाता इस अभियान के दौरान जुड़े। वहीं, खाजूवाला में 5 हजार 554, बीकानेर पूर्व में 7 हजार 771, कोलायत में 4 हजार 423, लूणकरनसर में 7 हजार 2, श्रीडूंगरगढ़ में 6 हजार 823 तथा नोखा विधानसभा क्षेत्र में इस अभियान के दौरान 8 हजार 51 नए मतदाता शामिल हुए।
 जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस अभियान के दौरान स्थानांतरित, मृत व दोहरी प्रविष्टि के आधार पर बीकानेर पूर्व में सर्वाधिक नाम हटाए गए। यहां 2 हजार 959 मतदाता सूची से हटाए गए। खाजूवाला में 1 हजार 411, बीकानेर पश्चिम में 2 हजार 62, कोलायत में 1 हजार 547, लूणकरनसर में 921, श्रीडूगरगढ़ में 1 हजार 377 तथा नोखा में 1 हजार 769 नाम विलोपित हुए।
 गौतम ने बताया कि अंतिम सूची के प्रकाशन के बाद ‘‘मतदाता सूचना  एवं सत्यापन कार्यक्रम चलाया जावेगा। इसके तहत 1 मार्च तक मतदाता सूची मतदान केन्द्रो पर प्रदर्शित की जावेगी। इसके अलावा 2 एवं 3 मार्च को प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बूथ लेवल अधिकारी  प्रातः 9 से सायं 6 बजे तक उपस्थित रहकर मतदाताओं से आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिन मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की संख्या 1400 से ऊपर हो गयी है उनमें सहायक मतदान केन्द्र बनाये जाएंगे। जिसके प्रस्ताव संबंधित निर्वाचक अधिकारी द्वारा तैयार किये जा रहे है। विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता 1 जनवरी .2019 के आधार पर करवाया गया है। पुनरीक्षण के दौरान 26 दिसम्बर 2018 को मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन किया गया था।  प्रारूप प्रकाशन के दौरान जिले में कुल 15 लाख 67 हजार 708 मतदाता थे। इनमें से 8 लाख 28 हजार 78 पुरूष तथा 7 लाख 39 हजार 630 महिला मतदाता थीं। जबकि अभियान के बाद पुरूष मतदाताओं की संख्या 8 लाख 47 हजार 669 व महिला मतदाता 7 लाख 57 हजार 282 है।  गौतम ने बताया कि अभियान द्वारा पुरूष मतदाताओं की संख्या में 19 हजार 591 तथा महिला मतदाताओं की संख्या में 17 हजार 652 की वृद्धि हुई है। सर्वाधिक महिला मतदाता नोखा विधानसभा क्षेत्र में है जहां 1 लाख 17 हजार 965 महिला मतदाता अब अपने मताधिकार का प्रयोग करेगी।वहीं, नोखा में पुरूष मतदाता भी सर्वाधिक है। यहां 1 लाख 34 हजार 346 पुरूष मतदाता है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies