Type Here to Get Search Results !

पुष्करणा चैलेंज कप फाइनल बीकानेर v/s फलौदी, टीमों और क्रिकेट प्रेमियों में जोश

पुष्करणा चैलेंज कप : पुष्करणा एकेडमी (बीकानेर) व लटियाल टाईगर फोर्स (फलौदी) के मघ्य होगा दुधिया रोशनी में फाइनल मुका
खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ 👇👇👇 .. 👇👇👇 👇👇👇 👇👇👇👇👇
......
......

.....
...
.....
. ✍️ *फोटो लॉन* 📷🎬📸☑️*********🙏👍🙏 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ ... 👇👇👇👇👇👇👇

पुष्करणा चैलेंज कप : पुष्करणा एकेडमी (बीकानेर) व लटियाल टाईगर फोर्स (फलौदी) के मघ्य होगा दुधिया रोशनी में फाइनल मुकाबला

बीकानेर,। पुष्टिकर खेलकूद आयोजन समिति द्वारा स्थानीय पुष्करणा स्टेडियम में आयोजित हो रही द्वितीय राज्य स्तरीय पुष्करणा चैलेंज कप-२०१९ क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को सेमीफाइनल मुकाबला पुष्करणा एकेडमी बनाम दोस्ती क्लब, बीजीसी लिटिल चैम्प बनाम लटियाल टाईगर फोर्स (फलौदी) के मध्य खेला गया। आयोजकों ने बताया की अतिथि के रूप में मुरलीधर किराडु, अशोक ओहरी, दिलीप जोशी, अविनाश जोशी, महेन्द्र व्यास, सुरेन्द्र व्यास, किसनलाल ओझा व प्रहलाद ओझा उपस्थित  रहकर खिलाड़ीयों का हौसला बढ़ाया। 

पुष्करणा एकेडमी बनाम दोस्ती क्लब
पहले सेमीफाइनल मुकाबला पुष्करणा एकेडमी बनाम दोस्ती क्लब के मध्य खेला गया जिसमें दोस्ती क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुवें निर्धारित २० ओंवरों में १० विकेट गवाकर मात्र १०५ रन ही बनाए।  दोस्ती क्लब की ओर से रविकांत ओझा ने सर्वाधिक २८ रनों का योगदान दिया। पुष्करणा एकेडमी के अभिषेक आचार्य ने ३ विकेट लिए। १०६ रनों के लक्ष्य का पिछा करने उतरी पुष्करणा एकेडमी की टीम ने १६.२ ओवरों में ६ विकेट गवाकर लक्ष्य हासिल कर फाइनल में प्रवेश कर लिया। पुष्करणा एकेडमी के सुभम पुरोहित को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

बीजीसी लिटिल चैम्प बनाम लटियाल टाईगर फोर्स (फलौदी) 
दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला बीजीसी लिटिल चैम्प बनाम लटियाल टाईगर फोर्स (फलौदी) के मध्य खेला गया जिसमें बीजीसी लिटिल चैम्प ने पहले बल्लेबाजी करते हवें निर्धारित २० ओवरों में ८ विकेट गवाकर १५८ रन बनाए। बीजीसी लिटिल चैम्प की ओर से गौरव ने ३४ का योगदान दिया। लटियाल टाईगर फोर्स (फलौदी) की ओर से मोहित व धीरु ने २-२ विकेट लिए। १५९ रनों के लक्ष्य का पिछा करने उतरी लटियाल टाईगर फोर्स (फलौदी) ने १७.२ ओवरों में सचिन पुरोहित के शानदान ७४ रनों की मदद से लक्ष्य हासिल कर फाइनल में प्रवेश कर लिया। बीजीसी लिटिल चैम्प की ओर से जय व्यास ने २ विकेट लिए। लटियाल टाईगर फोर्स (फलौदी) के सचिन को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता फाइनल मुकाबला दूधिया रोशनी (नाईट) में सांय ६ बजे शुरू होगा। फाइनल मुकाबला पुष्करणा एकेडमी (बीकानेर) बनाम लटियाल टाईगर फोर्स (फलौदी) के मघ्य २० ओवरों का खेला जाएगा। नाईट मुकाबले के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। 



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies