Type Here to Get Search Results !

देश में पहली बार एक लड़ाकू विमान शहीद स्मारक स्थल पर रखा गया

बीकानेर, 23 दिसम्बर। केंद्रीय जल संसाधन राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि बीकानेर जिले के युवाओं को सेना में और स्थान मिले इसके लिए प्रतिवर्ष जिला मुख्यालय पर सेना भर्ती का आयोजन हो इसके लिए केंद्र सरकार स्तर पर सार्थक प्रयास किए जाएंगे, यहां के युवाओं में सेना के प्रति जो जज्बा और राष्ट्रभक्ति है, वह अपने आप में एक मिसाल है। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए ऐसे सकारात्मक.... 





खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 .






✍️ ...
 प्रयास किए जाएंगे कि यहां के युवाओं को सेना में अधिकाधिक अवसर मिल सके।
केंद्रीय राज्य मंत्री रविवार को म्यूजियम चौराहे के पास कैप्टन चंद्र चौधरी पार्क में स्थापित लड़ाकू विमान 32 के लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि शहीद के परिवारजनों को मिलने वाली सरकारी नौकरी में इसके  लेवल 9 की जगह पूर्व की भांति लेवल 12 तक नियुक्ति मिल सके, इसके लिए राज्य सरकार स्तर पर बातचीत की जाएगी। पूर्व में हुए बदलाव के बारे में मुख्यमंत्री से बातचीत कर संपूर्ण व्यवस्था से अवगत करवाते हुए शहीदों के सम्मान में पुरानी व्यवस्था लागू करने के लिए आवश्यक संशोधन हेतु बातचीत की जाएगी। उन्होंने बताया कि राजकीय कार्यालय में नौकरी शहीदों के परिजनों को..... 







🌐 🎤 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐







 ✍️ देना शहीदों के सम्मान की बात है, और शहीदों के सम्मान में किसी भी स्तर पर किसी तरह की कमी ना रहे इसके लिए सभी मिलकर संयुक्तरूप से प्रयास करेंगे।
लोकार्पण समारोह में अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि ऐसा देश में पहली बार हुआ है, जब एक लड़ाकू विमान शहीद स्मारक स्थल पर रखा गया है। विमान के बीकानेर पहुंचने तक के बारे में विस्तार से बताते हुए उन्होंने कहा कि वायु सेना के हैदराबाद स्टेशन से विमान को सड़क मार्ग द्वारा बीकानेर आर्मी स्टेशन पर रखा गया, जहां जोधपुर से वायु सेना की तकनीकी टीम द्वारा विमान को स्मारक स्थल पर स्थापित किया गया। संपूर्ण कार्य के लिए 15 लाख रूपए व्यय..... 










 *🌐🎤खबरों में बीकानेर 🎤🌐




🌐🎤खबरों में बीकानेर 🎤 🌐* 








✍️ किए गए। यह राशि वेप्कोस द्वारा अपने सीएसआर के माध्यम से की गई। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की इस तरह की सभी कंपनियां सामाजिक सरोकार में एक निश्चित धनराशि व्यय करती है, उसी के तहत वेप्कोस द्वारा इस विमान को शहीद कैप्टन चंद्र चैधरी के स्मारक तक लगाने पर होने वाले व्यय का भुगतान किया गया। 
केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि जिले के जैसलसर गांव में रेलवे स्टेशन की स्थापना के लिए कार्य प्रगति पर है और शीघ्र ही इस कार्य को अमलीजामा पहना दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सेना भर्ती में बीकानेर जिले को सीमावर्ती जिला मानते हुए अतिरिक्त अंक सभी अभ्यर्थियों को मिले, इसके लिए नियमों के तहत







 *फोटो लॉन* 📷🎬📸☑️










🌐 🎤 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐





 ✍️
 जो भी हो सकता है, वह करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी।यहां के युवकों को सेनाभर्ती में अधिक लाभ मिले, इसके लिए सभी स्तर पर सार्थक प्रयास किए जाएंगे
पाकिस्तान की ओर जाने वाले पानी को रोकने के होंगे प्रयास
इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि देश की कुछ नदियों और नहर का पानी पाकिस्तान चला जाता है, जिसमें मानसून के समय तथा नॉन मानसून सीजन में भी पानी की कुछ मात्रा पाकिस्तान की ओर चली जाती है, इस पानी को रोकने के लिए क्या कुछ हो सकता है, इसका पूरा तकमीना बनाने के लिए शीघ्र ही वेप्कोस के उच्च अधिकारियों के साथ पूरे क्षेत्र का 




 *🌐🎤खबरों में बीकानेर 🎤🌐






🌐🎤खबरों में बीकानेर 🎤 🌐*








✍️
भ्रमण किया जाएगा। ताकि पानी को रोककर राजस्थान की और लाया जाए, जिससे यहां के किसानों को और अधिक पैदावार मिल सके।
कैप्टन चंद्र चैधरी पार्क में लड़ाकू विमान 32 के लोकार्पण समारोह में संवित सोमगिरी जी महाराज ने कहा कि मानव का स्थुल शरीर तो पंचतत्व में विलीन हो जाता है मगर उसकी स्मृति हमेशा हमारे साथ रहती है। आत्मा अजर-अमर है, यह बात कैप्टन चंद्र चैधरी भी मानते थे। कैप्टन को गीता का संपूर्ण ज्ञान था, उन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उनका यह बलिदान हमेशा हम सबको शहादत और वीरता की याद दिलाता रहेगा। 
समारोह में पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा ने कहा कि आने वाली पीढ़ियां वायु सेना के विमान को देख कर प्रेरणा लेगी। उन्होंने कहा कि मैं कैप्टन चंद्र चैधरी के परिवार को नतमस्तक होकर प्रणाम करता हूं। विमान 32 के लोकार्पण समारोह में श्री डूंगरगढ़ के विधायक गिरधारी लाल महिया ने कहा कि यह विमान बीकानेर सहित आसपास के जिले के युवाओं को एक संदेश देगा, प्रेरणा का स्रोत होगा और लोगों का सेना के प्रति, सेना भर्ती, के प्रति और रुझान बढ़ेगा। समारोह में नगर निगम के महापौर नारायण चोपड़ा द्वारा 








 *फोटो लॉन* 📷🎬📸☑️











............ ✍️ ............. 

शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी द्वारा किए गए सारे कार्यों को विस्तार से बताया।
इस अवसर पर राजेंद्र मील, अनुपम मिश्रा, कैप्टन चंद्र चौधरी के पिता कन्हैयालाल सियाग तथा सतनाम सिंह ने भी विचार व्यक्त किए। 




*🌐🎤khabron me bikaner🎤🌐*

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies