6/recent/ticker-posts

एकदंत का काजू-बादाम-पिस्तों से श्रृंगार, उमड़े लंबोदर के भक्त

*खबरों में बीकानेर 🎤*
एकदंत का काजू-बादाम-पिस्तों से श्रृंगार, उमड़े लंबोदर के भक्त
बीकानेर। श्री आदि गणेश भक्त मंडल के तत्वावधान में दाऊजी रोड स्थित  आदि गणेश मंदिर में गणेश महोत्सव कार्यक्रमों की कड़ी में सोमार को गणपति का श्रृंगार काजू-बादाम-पिस्तों से किया गया । विघ्नहर्ता के दर्शन करने भक्तों ने का सैलाब उमड़ पड़ा। वैदिक मंत्रो और गणेश स्तुतियों की गूंज में आचार्य पंडितों  ने देश में सुख स्मृद्वि  की प्रार्थना की।  मंडल के आयोजन से जुड़े खेमचंद सोनी ने बताया कि  भंडारे का आयोजन में श्रद्धालुओं ने सेवा की। देश व राज्य की सुख समृद्धि तथा शांति के लिये 12 व 13 सितबर को  पंचकुण्डीय महायज्ञ पं.राजेन्द्र किराडू के आचार्यत्व में वेदपाठी ब्राह्मणों द्वारा किया जायेगा।   13 सितबर को गणेश चतुर्थी को प्रात: 4 बजे वक्रतुण्ड का विभिन्न  तरल पदार्थों से अभिषेक किया जायेगा । इसके बाद आरती व रात्रि कालीन जागरण किया  जायेगा। गणेश चतुर्थी के जन्मोत्सव आरती दोपहर 12 बजे होगी, जिसमें वक्रतुण्ड को  2501 किलो का प्रसाद चढ़ाया जायेगा। सायंकाल जागरण का कार्यक्रम रखा गया है,  जिसमें भक्त मंडल के अशोक बांठिया, राजेन्द्र व्यास, मनोज के बिस्सा,कैलाश  पारीक,सोमदत पुरोहित,रामसा व्यास सहित स्थानीय कलाकार प्रस्तुति देंगे। सोनी ने बताया  कि बाल अभिषेक में किशन व्यास, एड.मदन गोपाल व्यास, जितेन्द्र श्रीमाली, प्रमोद,  नितेश बिन्नानी, विनायक, जुगल, रोहित, आनंद , घनश्याम, जितेश, रवि कल्ला, गोपाल  रंगा आदि ने सहयोग किया।
. ✍️ मोहन थानवी 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ