*खबरों में बीकानेर*
बीकानेर। वरिष्ठ पत्रकार शुभू पटवा का कहना है कि पत्रकारिता के क्षेत्र में आज की नई पीढ़ी अपनी जड़ों को पहचाने और समाज को जागरूक करने में अपनी शक्ति लगाए। यही पत्रकारिता देश के विकास को सार्थक बनाने की दिशा में कामयाब भूमिका निभाएगी। पटवा गुरुवार को आजाद परिवार और मास मीडिया सेंटर की ओर से ‘अपनों का अभिनंदन’ कार्यक्रम के तहत अपने निवास पर एकत्र मीडियाकर्मियों को संबोधित कर रहे थे। मीडियाकर्मियों की ओर से उन्हें शॉल ओढ़ाकर और श्रीफल भेंट कर समाज को दी गई उनकी सेवाओं का अभिनंदन किया गया।
इस मौके पर जनसंपर्क विभाग के सेवानिवृत उपनिदेशक किशन कुमार आजाद ने कहा कि पटवा ने साठ के दशक से शुरू कर पत्रकारिता में नये आयाम स्थापित किया।
-✍️ Mohan Thanvi



0 Comments
यहां व्यक्त कीजिए - खबर आपकी नजर में...