बीकानेर। रमजान के इस पाक महीने में रोजा रखकर खुदा से रहमत, अमन व चैन की दुआ कर रहे हैं। इसी क्रम में धोबी तलाई निवासी हाजी बुलाकी खां कल्लर के साढ़े छह वर्षीय पौत्र मोहम्मद शाजिल ने भी रोजा रखा है। दादा बुलाकी खां ने बताया कि रोजा रखने धार्मिक दृष्टि से तो जरूरी है ही साथ ही वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है।
0 Comments
write views