औरों से हटकर सबसे मिलकर
bahubhashi.blogspot.com
9 जनवरी 2026 शुक्रवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
लूणकरणसर विधानसभा के समस्त क्षेत्रों में स्थापित हुए विकास के नए आयामः गोदारा
खाद्य मंत्री ने बीकानेर पंचायत समिति क्षेत्र में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का किया लोकार्पण-शिलान्यास
लूणकरणसर विधानसभा के समस्त क्षेत्रों में स्थापित हुए विकास के नए आयामः गोदारा
खाद्य मंत्री ने बीकानेर पंचायत समिति क्षेत्र में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का किया लोकार्पण-शिलान्यास
बीकानेर, 9 जनवरी। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि गत दो वर्षों में लूणकरणसर विधानसभा के समस्त क्षेत्रों में विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं। क्षेत्र मे करोड़ों रुपए के कार्य हुए हैं। अनेक कार्य प्रगतिरत हैं तथा आने वाले दिनों में भविष्य की आवश्यकता के अनुसार और कार्य स्वीकृत करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ‘विकसित लूणकरणसर, शिक्षित लूणकरणसर’ की दिशा में संकल्पबद्धता के साथ कार्य कर रही है।
गोदारा ने शुक्रवार को लूणकरणसर विधानसभा के बीकानेर पंचायत समिति क्षेत्र के विभिन्न गांवों में विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास के दौरान यह बात कही।
गोदारा ने कल्याणसर में 33.11 जीएसएस पर 5 एमवीए के अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर का लोकार्पण किया। इससे किसानों को दिन में विद्युत आपूर्ति हो सकेगी। उन्होंने कहा कि लूणकरणसर कृषि प्रधान क्षेत्र है। यहां के किसानों को विद्युत सप्लाई को लेकर किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसके मद्देनजर पूर्ण गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। किसानों को दिन में विद्युत आपूर्ति होने से उन्हें सर्दी, गर्मी और प्रतिकूल परिस्थितियों में रात में काम नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पहली बार क्षेत्र में बीस जीएसएस स्वीकृत हुए हैं, जिससे विद्युत तंत्र तेजी से मजबूत हुआ है।
*नापासर को दी अनेक कार्यों की सौगात, स्थानीय नागरिकों ने किया भव्य स्वागत*
इस दौरान गोदारा ने नापासर में करोड़ों रुपए के कार्यों का लोाकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस दौरान स्थानीय नागरिकों ने उनका भव्य स्वागत किया तथा विकास कार्यों के लिए आभार जताया। उन्होंने मुख्य बाजार में 9.95 लाख रुपए की लागत से बने शौचालय का लोकार्पण तथा 57 लाख रुपए के सीवर लाइन के कार्यों का शिलान्यास किया। इस दौरान कहा कि नापासर कस्बे को साफ, सुथरा और स्वच्छ बनाए रखने में प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी जरूरी है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से इसमें किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने सीवर लाइन से जुड़े कार्यों को समयबद्ध और गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने 11 लाख रुपए की लागत से बने सांसी समाज के जलहौद तथा वार्ड 21 में 9.90 लाख रुपए की लागत से बने कुम्हार समाज के सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए भी सरकार प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। यह कार्य आमजन के लिए लाभदायक साबित होंगे। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा कहा कि जनसुनवाईयों के माध्यम से आमजन की समस्याओं के समाधान के प्रयास किए जा रहे हैं।
*सड़क और बस स्टेण्ड का किया लोकार्पण*
खाद्य मंत्री ने भार्गव समाज की श्मशान भूमि में 4.95 लाख रुपए की लागत से बने टीन शेड तथा मंजिया बेंच तथा यही 94.11 लाख रुपए की लागत से बनी पानी की टंकी का लोकार्पण किया। उन्होंने श्रीरामजी कुआं, नारायण महाराज, पूनम चंद ओझा, बाबूलाल साध, खेत्रपाल जी मंदिर तक 87.71 लाख रुपए की लागत से बनी 1.8 किलोमीटर लंबी सड़क का लोकार्पण किया।
उन्होंने कहा कि यह सड़क आमजन के लिए आवागमन को और सुलभ बनाएगी। लम्बे समय से स्थानीय लोगों द्वारा इसकी मांग की जा रही थी। डबल इंजन सरकार द्वारा इसे पूरा किया गया है। उन्होंने चुंगी चैकी के पास 4.50 लाख रुपए की लागत से बने बस स्टैंड के अलावा पशु अस्पताल के पास 35.18 लाख तथा स्टेडियम में 35.50 लाख रुपए की लागत से बने दो ट्यूबवेल का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि यह ट्यूबवेल पेयजल की स्थानीय आवश्यकता की पूर्ति करेंगे।
*स्वस्थ जीवन में खेलों की भूमिका महत्वपूर्ण*
गोदारा ने राजीव गांधी स्टेडियम में 3.50 लाख रुपए की लागत से तैयार सिंथेटिक बैडमिंटन कोर्ट का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन में खेलों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि यह कोर्ट युवाओं के लिए लाभदायक साबित होगा। वे यहां नियमित अभ्यास कर सकेंगे। उन्होंने इसकी नियमित देखभाल करने के निर्देश दिए।
श्री गोदारा ने सींथल से नापासर रेलवे स्टेशन तक एक करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली 3 किलोमीटर लंबी डामर सड़क का शिलान्यास किया। इस कार्य को निर्धारित समय पर गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अंत्योदय की भावना के साथ कार्य कर रही है। अधिकारी इसे समझते हुए गंभीरता से कार्य करें, जिससे आमजन को राहत मिल सके।
इस दौरान राजकुमार कस्वा, जुगलसिंह बेलासर, जसवंत दैया, राजाराम ओझा, दीनदयाल भाटी, गोपीकिशन सोनी , मांगीलाल मांगर, चम्पालाल पारीक , रामरतन सुथार, गजानंद सुथार, कैलाश पुष्करणा, महावीर सोनी, नेतराम ज्यानी, दीपाराम नायक, व्यापार मंडल अध्यक्ष नानूराम पांडिया, सोहन गोदारा, किसन गुरावा , जीतू माली, संदीप पारीक, मनीष मूंधड़ा गोपी दैया, हीरालाल, डूंगरदान बिठू, हनुमान मोडसिया, नापासर नगरपालिका की अधिशासी अभियंता अलका बुरडक, कनिष्ठ अभियंता हर्षित, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संजू शेखावत बिजली विभाग के अधिशाषी अभियंता गिरधारी सियाग, सहायक अभियंता कपिल गुप्ता, जलदाय विभाग के सहायक अभियंता बाबूलाल जाखड़, नापासर वृत्त निरीक्षक (पुलिस) सुषमा शेखावत आदि मौजूद रहे।
*****
केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने जेगला में विभिन्न कार्यों का किया लोकार्पण
बीकानेर, 9 जनवरी। केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने शुक्रवार को जेगला में तीन ट्यूबवेल्स का उद्घाटन तथा शहीद जगदीश बिश्नोई प्राथमिक विद्यालय के मुख्य द्वार एवं प्याऊ का लोकार्पण किया।
इस दौरान मेघवाल ने कहा कि ट्यूबवेल्स के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की उपलब्धता बढ़ेगी जो कि स्थानीय नागरिकों और पशुओं के लिए लाभदायक साबित होगी। उन्होंने धन्ना दरोगा में 54.09 लाख तथा जेगला गोगलियान में 46.3 लाख रुपए की लागत से बने ट्यूबवेल्स का लोकार्पण किया। वहीं चारागाह विकास के लिए मुख्यमंत्री जिला नवाचार निधि योजना के तहत 15 लाख रुपए की लागत से बना ट्यूबवेल भी क्षेत्र को समर्पित किया। इस दौरान उन्होंने केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।
इस दौरान उन्होंने अमर शहीद सूबेदार सांवरमल खींचड़ की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वालों के प्रति हमें कृतज्ञ होना चाहिए। उन्होंने शहीद जगदीश बिश्नोई प्राथमिक विद्यालय के मुख्य द्वार और प्याऊ का लोकार्पण किया। सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत लगभग दस लाख रुपए की लागत से यह कार्य करवाए गए हैं।
मेघवाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के अभिभावक अपने बच्चों को पढ़ने के अधिकतम अवसर उपलब्ध करवाएं। सरकार द्वारा व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। इस दौरान पूर्व प्रधान कन्हैयालाल, डाॅ. सत्यप्रकाश आचार्य, एड. अशोक प्रजापत, हनुमान पूनिया, सुमित्रा पूनिया, नरेंद्र चौहान, महेंद्र सिंह रोड़ा, गोपी पूनिया, रामेश्वर स्वरूपसर, राम लाल सहारण, पाबूराम देहडू, सहीराम ज्याणी, भगवानाराम पूनिया, जीतूराम पूनिया, हेतराम सीगड़ और महावीर चारण आदि मौजूद रहे।
*****
---
*केंद्रीय शुष्क बागवानी संस्थान में राष्ट्रीय कर्मयोगी जनसेवा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन*
*जनसेवा ही कर्मयोग का मूल मंत्र- श्री जगदीश राणे, निदेशक*
बीकानेर, 09 जनवरी। आईसीएआर–केंद्रीय शुष्क बागवानी संस्थान में एक दिवसीय राष्ट्रीय कर्मयोगी जनसेवा प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य संस्थान के कार्मिकों में जनसेवा की भावना, कार्यकुशलता, उत्तरदायित्व तथा नागरिक-केंद्रित शासन की समझ को सुदृढ़ करना रहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं संस्थान के निदेशक डॉ. जगदीश राणे ने अपने संबोधन में सरकारी सेवाओं में निष्ठा, पारदर्शिता और सेवा-भाव के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि कर्मयोग केवल दायित्व-निर्वहन नहीं, बल्कि जनहित के प्रति पूर्ण समर्पण का भाव है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में संस्थान के वैज्ञानिक, तकनीकी, प्रशासनिक एवं कुशल श्रेणी के कर्मचारियों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। सत्रों के दौरान मिशन कर्मयोग की अवधारणा, कार्य-दक्षता, नैतिक मूल्य, उत्तरदायित्व तथा प्रभावी सार्वजनिक सेवा वितरण जैसे विषयों पर सार्थक विमर्श किया गया।
कार्यक्रम के लीड ट्रेनर के रूप में श्री इंद्र भूषण कुमार, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, आईसीएआर–केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर ने मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने सरकारी सेवाओं में कर्मयोगी दृष्टिकोण, सतत क्षमता निर्माण एवं सुशासन की भूमिका पर विस्तार से विचार रखे।
प्रशिक्षण का सुव्यवस्थित संचालन एवं समन्वय श्री राम पाल वर्मा, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी तथा डॉ. बी. आर. चौधरी, प्रधान वैज्ञानिक द्वारा किया गया, जिससे प्रतिभागियों की संवादात्मक सहभागिता सुनिश्चित हुई।
समग्र रूप से यह प्रशिक्षण कार्यक्रम अत्यंत उपयोगी एवं प्रेरक सिद्ध हुआ। प्रतिभागियों से प्राप्त सकारात्मक प्रतिक्रिया ने इसकी प्रासंगिकता और प्रभावशीलता को रेखांकित किया।
*****
*उचित मूल्य दुकानों के आवंटन के लिए आवेदन आमंत्रित*
बीकानेर, 9 जनवरी। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा उचित मूल्य दुकानों के आंवटन के लिए जारी दिशा निर्देशों के तहत सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत नगर निगम क्षेत्र बीकानेर एवं तहसील बीकानेर (ग्रामीण क्षेत्र) की आवंटन से शेष रही रिक्त (नवसृजित सहित) 44 तथा जिले के अन्य तहसील क्षेत्रों के 38 सहित उचित मूल्य की 82 दुकानों के आवंटन के लिए विभागीय निर्देशानुसार इच्छुक पात्र व्यक्तियों से राजस्थान खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक पदार्थ (वितरण का विनियमन) आदेश 1976 के खण्ड 3(1) के तहत प्राधिकार पत्र जारी किए जाने के लिए सशुल्क आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
जिला रसद अधिकारी नरेश शर्मा ने बताया कि आवंदन पत्र 23 जनवरी 2026 को सायं 5 बजे तक जिला रसद कार्यालय से जिला रसद अधिकारी के पक्ष में सौ रुपए का भारतीय पोस्टल ऑर्डर प्रस्तुत कर प्राप्त किए जा सकते हैं। भरे हुए आवेदन 23 जनवरी को ही सायं 5 बजे तक जमा करवाए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के पुराने वार्डों (60) के अनुसार रिक्त एवं नवसृजित दुकानों क लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।
*****
*राज्य सरकार के दो वर्षः ऊंट उत्सव के दौरान दी योजनाओं की जानकारी, साहित्य किया वितरित*
बीकानेर, 9 जनवरी। अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव के पहले दिन शुक्रवार को सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा धरणीधर मैदान में राज्य सरकार के दो वर्ष पर आधारित साहित्य वितरित किया गया। विभाग के उपनिदेशक हरि शंकर आचार्य ने बताया कि विभाग की टीम ने यहां पहुंचे नागरिकों को सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में बताया। साथ ही दो वर्ष के अवसर पर प्रकाशित साहित्य भी वितरित किया। जनसंपर्क अधिकारी सुरेश बिश्नोई के नेतृत्व में अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी विक्रम सिंह, कनिष्ठ सहायक हेमराज आदि ने सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी। आचार्य ने बताया कि महोत्सव के अंतिम दो दिनों में भी साहित्य का वितरण किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि जनसंपर्क आयुक्त के निर्देशानुसार विभाग द्वारा इस बार यह पहल की गई है। इससे पहले 1 से 8 जनवरी तक विभिन्न कोचिंग क्लासेज में साहित्य वितरण तथा योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया था।
*****





.jpg)
.jpg)
0 Comments
write views