Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

नवीन मेघवाल इंडोनेशिया में ‘हिंदु मुदुप’ अवार्ड से सम्मानित

नवीन मेघवाल इंडोनेशिया में 'हिंदु मुदुप' अवार्ड से सम्मानित
बीकानेर, 31 दिसम्बर। बाली स्थित भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के निदेशक तथा योग गुरु नवीन मेघवाल को इंडोनेशिया में 'हिंदु मुदुप' अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
नवीन मेघवाल को यह अवार्ड संस्कृति और योग के प्रचार-प्रसार के लिए प्रदान किया गया है। इंडोनेशिया के नेता, सांसद और बाली राजपरिवार के डॉ. आर्यवेदा कर्ण की संस्था द्वारा प्रतिवर्ष इंडोनेशिया के चुनिंदा लोगों का सम्मान किया जाता है। नवीन मेघवाल यह सम्मान हासिल करने वाले एकमात्र गैर इंडोनेशियाई तथा डिप्लोमेट हैं। उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय कानून मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल के पुत्र नवीन मेघवाल पिछले एक दशक से अधिक समय से योग प्रशिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments