Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

निरंजन नाथ जी की बरसी पर वैदिक मंत्रोच्चारण से समाधि व मूर्ति पूजन व भंडारा




औरों से हटकर सबसे मिलकर


bahubhashi.blogspot.com
3 जनवरी 2026 शनिवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

निरंजन नाथ जी की बरसी पर वैदिक मंत्रोच्चारण से समाधि, मूर्ति पूजन व भंडारा




https://bahubhashi.blogspot.com

निरंजन नाथ जी की बरसी पर वैदिक मंत्रोच्चारण से समाधि व मूर्ति पूजन व भंडारा
बीकानेर, 3 जनवरी। वैद्य मघाराम कॉलोनी स्थित चैन नाथ जी के शिव मंदिर परिसर में स्थित संत निरंजननाथजी के समाधि व मूर्ति स्थल पर शनिवार को उनकी बरसी पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भगवान शिव व समाधि का पूजन तथा उसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में बीकानेर के विभिन्न मठों के महात्माओं व करीब 500 से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
श्री चैन नाथ शिव मंदिर मठ के महंत योगी विलासी नाथजी ने बताया कि समाधि पूजन व भंडारे में केदारनाथ गुफा के महंत ओम नाथ, सुजानदेसर के स्वामी सरजू दास महाराज, भीनासर के दीपक नाथ, कोलायत कोठारी के दिवाली नाथ, मोहनगिरी गुफा के सुभाष गिरी, अरविंद गिरि,, आनंद आश्रम के रामपाल जी महाराज, सीताराम गिरि, राम स्नेही के साथ विभिन्न पंथ व समुदाय के साधुओं ने भागीदारी निभाई। सभी संत महात्माओं का शॉल ओढ़ाकर व भेंट प्रदान कर सम्मान किया गया।
आयोजन से जुड़े प्रेम डांवर व संजय मौसूण ने बताया कि संत निरंजननाथ जी की प्रतिमा का पंचामृत से अभिषेक कर विशेष श्रृंगार मंदिर के पुजारी एस. श्रीमाली के नेतृत्व में वेदपाठी ब्राह्मणों ने किया । संत निरंजनाथजी की प्रतिमा पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने समाधि व पुष्पमाला, प्रसाद, फल व नकदी चढ़ाई । दोपहर बारह बजे से शाम छह बजे तक चले दर्शन-वंदन व भंडारे में बीकानेर के विभिन्न मोहल्लों व आस पास के ग्रामीण क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने भागीदारी निभाई । महात्मा निरंजननाथजी के लौकक दे के जन्म स्थल मोतीगढ़ (छतरगढ़) के साथ उनके साधना स्थल के लोग भी बड़ी संख्या में पहुंचे थे। श्री निरंजननाथ सेवा समिति के सदस्यों व मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के राजेश मौसूण सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने विभिन्न व्यवस्थाओं में भागीदारी निभाई ।

Post a Comment

0 Comments