औरों से हटकर सबसे मिलकर
bahubhashi.blogspot.com
8 जनवरी 2026 गुरुवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
जिला माहेश्वरी सभा के नवीन कैलेंडर ने प्रीति क्लब कार्यक्रम में बटोरी सराहना, सभा की टीम का हुआ सम्मान
बीकानेर जिला माहेश्वरी सभा का नवीन कैलेंडर रहा मुख्य आकर्षण
जिला माहेश्वरी सभा के नवीन कैलेंडर ने प्रीति क्लब कार्यक्रम में बटोरी सराहना, सभा की टीम का हुआ सम्मान
बीकानेर जिला माहेश्वरी सभा का नवीन कैलेंडर रहा मुख्य आकर्षण
बीकानेर, 08 जनवरी 2026
प्रीति क्लब, बीकानेर की साधारण सभा माहेश्वरी सदन में सौहार्द, ऊर्जा और उत्साह के साथ आयोजित हुई। कड़ाके की ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में सदस्यों का सपरिवार उपस्थित होना क्लब की मजबूती, अनुशासन और श्रेष्ठ संगठन क्षमता का प्रतीक रहा। बैठक का शुभारंभ अध्यक्ष श्री गोपीकिशन पेड़ीवाल के प्रेरक संबोधन से हुआ, जिन्होंने नववर्ष के साथ क्लब की सामूहिक प्रगति और एकता पर बल दिया। इसके पश्चात मंत्री श्री रघुवीर झॅंवर ने पिछले नौ माह के कार्यों का विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसमें सेवा, सामाजिक सरोकार, सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रीति क्लब की सक्रिय पहलों को विस्तार से साझा किया गया।
सभा का सबसे विशेष और आकर्षक क्षण वह रहा जब बीकानेर जिला माहेश्वरी सभा द्वारा तैयार किया गया नवीन कैलेंडर जिला पदाधिकारियों की उपस्थिति में क्लब सदस्यों को भेंट किया गया। उच्च गुणवत्ता, सुंदर डिज़ाइन और प्रेरणादायी संदेशों से सुसज्जित यह कैलेंडर सभी की प्रशंसा का केंद्र बना। सदस्यों ने इस पहल को जिला सभा द्वारा संरचना, संस्कृति और समाज के मूल्यों को संवाहक रूप में प्रस्तुत करने का सराहनीय प्रयास बताया। उपस्थित सदस्यों ने इसे “एक वर्ष का कैलेंडर ही नहीं, बल्कि हमारी परंपरा और पहचान का दस्तावेज़” माना।
कार्यक्रम के दौरान महेश ट्रेड फेयर – बीकानेर की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली माहेश्वरी सभा (शहर) टीम का सम्मान किया गया, जिससे वातावरण में गौरव और प्रेरणा का संचार हुआ। नए और वरिष्ठ सदस्यों के बीच सम्मान-संवाद का सुंदर दृश्य देखने को मिला, जब नए सदस्यों ने वरिष्ठों का अभिनंदन कर क्लब की संस्कृति को और भी मजबूत बनाया। बच्चों की नेत्र जांच एवं निशुल्क चश्मा वितरण के आगामी प्रोजेक्ट पर सार्थक चर्चा हुई, जिसमें तैयारी, संसाधन और समय-सीमा पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। बैठक के दौरान उपयोगी विषयों पर सार्थक संवाद चलता रहा और अंत में मनोरंजन सत्र में आयोजित हाउसी गेम ने सभी में आनंद और उत्साह भर दिया।
सभा का समापन स्नेह भोज के साथ हुआ, जहां सदस्यों ने मेलजोल, अपनत्व और सौहार्द की गर्माहट के साथ नववर्ष का स्वागत किया। पूरा कार्यक्रम प्रीति क्लब की वह पहचान प्रस्तुत करता है, जिसमें संगठन, सेवा, संस्कृति और परिवार की भावना सहज रूप से झलकती है।





0 Comments
write views