औरों से हटकर सबसे मिलकर
bahubhashi.blogspot.com
11 जनवरी 2026 रविवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
*आधारभूत सुविधाओं में तेजी से हो रहा इजाफा, लूणकरणसर बढ़ रहा विकास की राह: गोदारा*
अंडर ब्रिज का शिलान्यास : खाद्य मंत्री ने लूणकरणसर नगरपालिका क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का किया लोकार्पण-शिलान्यास
बीकानेर, 10 जनवरी। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा शनिवार को लूणकरणसर नगरपालिका क्षेत्र के दौरे पर रहे। जहां विभिन्न करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण कर क्षेत्र को लगातार दूसरे दिन अनेक सौगातें दी।
गोदारा ने वार्ड 2 में 40 लाख रुपए की लागत से बने अंबेडकर छात्रावास का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि यहां रहने और पढ़ने वाले बच्चों को शिक्षा के साथ आगे बढ़ने का बेहतर वातावरण मिलेगा। बच्चों में सकारात्मक स्पर्धा की भावना का विकास होगा तथा वे अपने उज्ज्वल भविष्य की नींव रख सकेंगें उन्होंने छात्रावास का संचालन शीघ्र शुरू करने तथा नॉर्म्स के अनुसार सभी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। श्री गोदारा ने कहा कि युवा, देश का भविष्य हैं। उनके भविष्य निर्माण को लेकर राज्य सरकार पूर्ण संकल्पित है। युवा कल्याण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे युवा कल्याण से संबंधित कार्यों की जानकारी दी।
*बच्चों को जोड़ें खेलों और शारीरिक व्यायाम से*
उन्होंने वार्ड 3 के पार्क में तीन लाख रुपए की लागत से लगाए गए झूलों का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि यह बच्चों के लिए लाभदायक साबित रहेगा। उन्होंने बच्चों को विभिन्न खेलों और व्यायाम आदि से जोड़ने का आह्वान किया, जिससे वे शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त हो सकें।
*विकास से जुड़े कार्यों में नहीं आने दी जाएगी कमी*
गोदारा ने कालवास में 10.95 लाख रुपए की लागत से बनी पार्क की चारदीवारी, भ्रमणपथ और बेंच का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सतत प्रयासों से लूणकरणसर कस्बे में आधारभूत सुविधाओं का तेजी से विकास हो रहा। नगर पालिका क्षेत्र तेजी से आगे बढ़ रहा है। डबल इंजन सरकार द्वारा आगे भी किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि गत दो वर्षों में पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं।
*गुणवत्ता से नहीं हो कोई समझौता*
गोदारा ने जोगियासन बस्ती के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 7.50 लाख रुपए की लागत से तैयार टीन शेड और शौचालय का लोकार्पण किया। उन्होंने गोरखनाथ पार्क में 9.95 लाख रूपए के मिट्टी भराई और चारदीवारी तथा मरम्मत कार्य, वार्ड 10 में 5 लाख रुपए की लागत से सार्वजनिक श्मशान भूमि में बने जल कुंड व टीन शेड का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक छोटे-छोटे कार्य की मॉनिटरिंग भी पूर्ण गंभीरता से की जा रही है। किसी भी कार्य की गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा।
*एनएच 62 से नाथवाना रोड और अंडर ब्रिज का किया शिलान्यास*
गोदारा ने रामनगरी में एनएच 62 से नाथवाना रोड व अंडर ब्रिज का शिलान्यास किया। इस पर 9 करोड़ 50 लाख रुपए व्यय किए जाएंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह सड़क और अंडर ब्रिज स्थानीय लोगों के लिए राहत भरा साबित होगा। उन्होंने बताया कि उसकी लंबे समय से मांग की जा रही थी। राज्य सरकार द्वारा क्षेत्र को यह सौगात दी गई है। उन्होंने कार्य को गुणवत्ता के साथ और समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी इसकी मॉनिटरिंग करें। उन्होंने क्षेत्र में किए गए कार्यों की जानकारी दी।
इस दौरान कानाराम गोदारा, व्यापार मंडल अध्यक्ष विनोद चोपड़ा, कैलाश सारस्वत, प्रकाश नाथ, उम्मेदसिंह, श्याम लाल पारीक, मालाराम ओझा, तोलाराम ओझा, ओमप्रकाश ओझा, बालाराम मेघवाल, राकेश नायक, रामेश्वर नाथ, मालाराम गोदारा, सहीराम थोरी, गोपाल नाथ, सुरेन्द्र नाथ, रेवंत राम गुरिया, चन्द्रमोहन डाल, सुन्दर गुरिया, अपर लोक अभियोजक किशननाथ, गणेश गोरीसरिया आदि मौजूद रहे।





0 Comments
write views