Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षा व साहित्य के क्षेत्र में डाॅ. केवलिया का योगदान अविस्मरणीय डॉ. केवलिया के 91वें जन्मदिवस पर सम्मान समारोह आयोजित




औरों से हटकर सबसे मिलकर


bahubhashi.blogspot.com
1 जनवरी 2026 गुरुवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

शिक्षा व साहित्य के क्षेत्र में डाॅ. केवलिया का योगदान अविस्मरणीय
डॉ. केवलिया के 91वें जन्मदिवस पर सम्मान समारोह आयोजित





https://bahubhashi.blogspot.com


शिक्षा व साहित्य के क्षेत्र में डाॅ. केवलिया का योगदान अविस्मरणीय
डॉ. केवलिया के 91वें जन्मदिवस पर सम्मान समारोह आयोजित

बीकानेर, 1 जनवरी। वरिष्ठ साहित्यकार-शिक्षाविद् डाॅ. मदन केवलिया के 91वें जन्मदिवस पर गुरुवार को  समाधान संस्थान की ओर से उनके निवास स्थान पर उनका अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर डाॅ. मदन केवलिया ने कहा कि शिक्षक अपने शिष्यों को उचित मार्गदर्शन देते हुए उन्हें प्रगति-पथ पर अग्रसर करे। उन्होंने कहा कि नववर्ष में हम लक्ष्य प्राप्ति के लिए गंभीरता से प्रयास करें।
       डूंगर काॅलेज के पूर्व प्रोफेसर डाॅ. एजाज अहमद कादरी ने कहा कि डाॅ. केवलिया ने एक आदर्श शिक्षक के रूप में सदैव अपने शिष्यों को प्रेरित-प्रोत्साहित किया। पूर्व व्याख्याता कमलनारायण पुरोहित ने कहा कि डाॅ. केवलिया नौ भाषाओं के जानकार हैं।  बीकानेर पापड़-भुजिया उद्योग संस्थान के अध्यक्ष वेदप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि डाॅ. केवलिया ने अपना पूरा जीवन साहित्य व शिक्षण कार्य को समर्पित कर दिया। एनआइसी के पूर्व अधिकारी सुशील शर्मा ने बताया कि डॉ. केवलिया नौ भाषाओं के जानकार हैं।
      कार्यक्रम का संचालन करते हुए समाधान संस्थान के अध्यक्ष डाॅ. मिर्जा हैदर बेग ने  डाॅ. केवलिया द्वारा लिखित हिन्दी-राजस्थानी पुस्तकों की विस्तृत जानकारी दी। कथाकार शरद केवलिया ने आभार व्यक्त किया। इससे पहले डाॅ. केवलिया का श्रीफल, साफा, शाॅल, स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर राजेन्द्र अग्रवाल, दिनेशचंद्र भार्गव, प्रभावती पुरोहित, नीरू शर्मा,  इंदिरा केवलिया, आशीष पुरोहित, अंजली टाक, केशव जोशी, मीनू पुरोहित, रमा भार्गव, मन्मथ केवलिया, खुशी केवलिया, कानसिंह, रोहित कुमार स्वामी उपस्थित थे।



Post a Comment

0 Comments