Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीकानेर में 587 आवेदक होंगे लाभान्वित नियोजन, प्रशिक्षण एवं स्वरोजगार के लिए हुए चयनित रोजगार सहायता शिविर का उद्घाटन विधायक व्यास ने किया




औरों से हटकर सबसे मिलकर


bahubhashi.blogspot.com
18 दिसंबर 2025 गुरुवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

बीकानेर में 587 आवेदक होंगे लाभान्वित 
नियोजन, प्रशिक्षण एवं स्वरोजगार के लिए हुए चयनित
रोजगार सहायता शिविर का उद्घाटन विधायक व्यास ने किया




https://bahubhashi.blogspot.com

बीकानेर में 587 आवेदक होंगे लाभान्वित 
नियोजन, प्रशिक्षण एवं स्वरोजगार के लिए हुए चयनित
रोजगार सहायता शिविर का उद्घाटन विधायक व्यास ने किया 


बीकानेर, 17 दिसंबर। 
बीकानेर में आयोजित रोजगार सहायता शिविर में चयनित हुए 587 आवेदक  लाभान्वित होंगे। इनका चयन शिविर के दौरान 
नियोजन, प्रशिक्षण एवं स्वरोजगार के लिए हुए किया गया है । जिला प्रशासन के निर्देशन में उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय द्वारा बुधवार को एमएम ग्राउण्ड में आयोजित शिविर का उद्घाटन विधायक जेठानंद व्यास ने किया ।

शिविर में करीब ढाई हजार बेरोजगार आशार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर विधायक ने बताया कि सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल में अब तक 92 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं। 
रोजगार कार्यालय के उपनिदेशक हरगोबिन्द मित्तल ने बताया कि शिविर के दौरान 25 नियोक्ताओं ने 1200 से अधिक वैकेंसी उपलब्ध करवाई। मेले के दौरान ऑरिक मोटर्स द्वारा 3 युवाओं केशव किराड़ू, देवदास एवं रक्षा कांगड़ा का चयन 4 लाख 80 हजार वार्षिक पैकेज में किया गया। शिविर में निजी क्षेत्र के नियोजकों के साथ 9 प्रशिक्षण संस्थानों एवं सरकारी विभागों सहित कुल 34 संस्थानों ने भाग लिया।
शिविर में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अनिल पांड्या, जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. हरि शंकर आचार्य, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया, पूर्व पार्षद किशन चौधरी, जेपी व्यास, मोहन सुराणा, दीपक पारीक, पूर्व पार्षद महेन्द्र बरड़िया, डॉ. अमित व्यास आदि उपस्थित रहे। कनिष्ठ रोजगार अधिकारी एवं शिविर प्रभारी चौधरी दिनेशकुमार ने बताया कि शिविर में नियोजन, प्रशिक्षण एवं स्वरोजगार हेतु कुल 587 प्रार्थी लाभान्वित हुए। 

Post a Comment

0 Comments