bahubhashi.blogspot.com
13 अगस्त 2025 बुधवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
बीकानेर 13.08.2025 बुधवार
भारत माता की पूजा की और सिन्ध स्मृति दिवस मनाया
भारतीय सिन्धु सभा महानगर बीकानेर और समस्त सिन्धी समाज के तत्वाधान में सिंध स्मृति दिवस पूर्व संध्या पर आज दिनांक 13.08.2025 बुधवार को संत कंवर राम सिन्धी समाज ट्रस्ट धर्मशाला धोबी तलाई, गली नम्बर 11 में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिन्धी सेन्ट्रल पंचायत के अध्यक्ष कमलेश सत्याणी ने की। इस अवसर पर सर्वप्रथम भारत माता की पूजा की गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष विजय कुमार आचार्य रहे। कार्यक्रम का संचालन महानगर अध्यक्ष किशन सदारंगानी ने किया। भारत माता के सम्मुख दीप प्रज्जवलन भारती गुवालानी, मानसिंह मामनानी, टीकम पारवानी व हासानंद मंघवानी ने किया। मुख्य अतिथि को झूलेलाल जी का दुपट्टा दिलीप मनसुखानी, राजेश केशवानी, गणेश सदारंगानी, कैलाश गुवालानी, तेजप्रकाश वलीरमाणी पहनाया।
मुख्य अतिथि विजय कुमार आचार्य ने भारत के विभाजन के बाद हुई घटनाओं को विश्व की सबसे क्रुरतम घटना बताया। उन्होने पुरूषार्थी सिंधी समाज का अपने कार्य के प्रति लगन, कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी व सच्चाई के लिये सराहा। मातृ शक्ति सत्संग मंडली की कमला सदारंगाणी, मधु सादवानी, पिंकी वलीरमाणी के साथ नन्ही बालिका दर्शना ने देश भक्ति गीत गाकर कार्यकम मे समां बांधा। झूलेलाल जी को पुष्प अर्पित कविता सदारंगानी, दिव्या वलीरमाणी, लता सदारंगानी ने किया। लक्ष्मण किशनानी, मोहन सदारंगानी विजय ऐलानी, जामन लाल गजरा, अशोक खत्री, सुरेश केशवानी सहित समाज के कई गणमान्य सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दी। समाज के वरिष्ठ सदस्य श्याम सुंदर आहुजा ने आनलाईन वर्चुअल जुड़ कर अपना सहयोग प्रदान किया।
0 Comments
write views