Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

आई जी एन पी क्षेत्र में रेगुलेशन में 3 समूह में से 1 समूह में पानी चलाने का फैसला किया गया है, यह किसान विरोधी निर्णय है - पूर्व मंत्री भाटी 18 को विरोध प्रदर्शन

आई जी एन पी क्षेत्र में रेगुलेशन में 3 समूह में से 1 समूह में पानी चलाने का फैसला किया गया है, यह किसान विरोधी निर्णय है - पूर्व मंत्री भाटी
18 को विरोध प्रदर्शन 

...अब वतन आजाद है


bahubhashi.blogspot.com
13 अगस्त 2025 बुधवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi


आई जी एन पी क्षेत्र में रेगुलेशन में 3 समूह में से 1 समूह में पानी चलाने का फैसला किया गया है, यह किसान विरोधी निर्णय है - पूर्व मंत्री भाटी
18 को विरोध प्रदर्शन 

बीकानेर,13 अगस्त। पूर्व ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा है कि 
राजस्थान सरकार द्वारा ई.गा.न.प. क्षेत्र के किसानों के साथ घोर अन्याय करते हुए 12 अगस्त 2025 को जारी किए गए रेगुलेशन में 3 समूह में से 1 समूह में पानी चलाने का फैसला किया गया है, यह किसान विरोधी निर्णय है।

भाटी ने कहा कि वर्तमान में पोंग बांध का जलस्तर अपने अधिकतम जलभराव स्तर 1378 फिट पर है व सरप्लस पानी को पाकिस्तान की तरफ छोड़ा जा रहा है।वर्तमान परिस्थितियों में किसानों को सिंचाई हेतु पानी की सख्त आवश्यकता है।

अन्होंने कहा कि किसानों की मांग 4 समूह में से 2 समूह में पानी चलाने की है, जिससे किसानों को 8.5 दिन में पुनः पानी मिल सकता है ताकि फसलें बच सके और खेत सूखे ना पड़े, लेकिन सरकार किसानों की जायज मांगों को अनदेखा कर रही है और उन्हें मजबूर कर रही है कि वे सड़कों पर उतरे।

भाटी ने राज्य सरकार से मांग है कि पोंग डैम की अधिकतम जलभराव की उपलब्धता को ध्यान में रखकर किसानों को 3 समूह में से 1 समूह में पानी देने के रेगुलेशन को तत्काल परिवर्तित कर 4 समूह में से 2 समूह में पानी देने का रेगुलेशन जारी किया जाए जिससे ई.गा.न.प. क्षेत्र के किसानों की फसलों को बर्बाद होने से बचाया जा सके।
ई.गा.न.प. क्षेत्र के किसानों को 04 समूह में से 02 समूह में पानी चलाने की जायज मांग का यदि समय रहते संशोधित रेगुलेशन जारी नहीं किया जाता है तो ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बज्जू व श्रीकोलायत के द्वारा 18 अगस्त 2025 (सोमवार) को प्रातः 11 बजे संभागीय आयुक्त कार्यालय बीकानेर में विरोध प्रदर्शन कर किसानों की मांगों को रखा जाएगा।



https://bahubhashi.blogspot.com



Post a Comment

0 Comments