बीकानेर : भाटी के प्रदर्शन से पूर्व राजनीतिक हलचल बढ़ी
प्रशासन भी मुस्तैद
गोगानवमी की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां
bahubhashi.blogspot.com
17 अगस्त 2025 रविवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
बीकानेर : भाटी के प्रदर्शन से पूर्व राजनीतिक हलचल बढ़ी
प्रशासन भी मुस्तैद
- मोहन थानवी
बीकानेर 17 अगस्त 2025 रविवार
किसानों को सिंचाई के लिए आईजीएनपी नहर से चार में से दो ग्रुप पानी चलाने की अपनी मांग को लेकर 18 अगस्त को पूर्व मंत्री भंवर सिंह भाटी जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट के समक्ष प्रदर्शन करेंगे। भाटी की इस घोषणा के बाद से राजनीतिक हलचल बढ़ गई है । सुगबुगाहट है कि किसानों के प्रदर्शन में संभाग के सभी प्रमुख नेताओं को एकजुट होकर प्रदर्शन में शामिल होने के प्रयास किए जा रहे हैं। दूसरी ओर खाजूवाला विधायक डॉक्टर विश्वनाथ मेघवाल ने अपने क्षेत्र के किसानों की इंदिरा गांधी नहर में चार में से दो ग्रुप में पानी चलाने की मांग भी वार्ता कर सिंचाई मंत्री और नहर अधिकारियों तक तक पहुंचाई है। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को इस मांग बाबत बीकानेर दौरे के दौरान बता दिया गया था। इधर, किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन भी मुस्तैद है । यातायात आदि की व्यवस्थाएं सुचारु बनाए रखने की तैयारी की गई है। उधर, राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा भी है की पूर्व मंत्री भाटी के प्रदर्शन के बाद सकारात्मक परिणाम सामने न आने की स्थिति में बीकानेर संभाग से बड़ी संख्या में किसान और नेता प्रदर्शन के लिए रणनीति बना चुके हैं। आज सर्किट हाउस में हुई प्रेस वार्ता में पूर्व मंत्री भाटी ने कहा की किसानों में इस बात का भी रोष है कि बीकानेर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किसानों की सिंचाई के लिए पानी की मांग के बारे में एक शब्द तक नहीं बोला। भाटी ने यह खुलासा भी किया की उनके विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र श्रीकोलायत के साथ-साथ खाजूवाला, हनुमानगढ़, नोखा, लूणकरणसर आदि से भी प्रदर्शन में किसान शामिल होंगे ।
0 Comments
write views