Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

संभाग की पहली मरुधरा न्यूज एंड पीआर सर्विस एजेंसी की शुरुआत वेबसाइट लॉन्चिंग के साथ हुआ शुभारम्भ

संभाग की पहली मरुधरा न्यूज एंड पीआर सर्विस एजेंसी की शुरुआत
वेबसाइट लॉन्चिंग के साथ हुआ शुभारम्भ

आज का दिन शुभ हो


bahubhashi.blogspot.com
18 अगस्त 2025 सोमवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

संभाग की पहली मरुधरा न्यूज एंड पीआर सर्विस एजेंसी की शुरुआत
वेबसाइट लॉन्चिंग के साथ हुआ शुभारम्भ
बीकानेर, 17 अगस्त। (MNS) न्यूज और पीआर सुविधा प्रदाता संभाग की पहली सेवा 'मरुधरा न्यूज एंड पीआर सर्विस' की सोमवार को वेबसाइट लॉन्चिंग के साथ शुरुआत हुई। निर्विकल्प फाउंडेशन द्वारा जिला उद्योग संघ सभागार में आयोजित कार्यक्रम में गृह विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. विमला डुकवाल, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया, जैन महासभा के अध्यक्ष विनोद बाफना, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पंवार, रोजगार विभाग के उपनिदेशक हरगोबिंद मित्तल, आईटी विशेषज्ञ मितेश खत्री, एंटरप्रेन्योर नितेश गोयल, युवा उद्यमी सुमति सुराणा और अनुज मित्तल ने वेबसाइट लॉन्च की। सर्विस के सीआईओ एंड हेड केशव आचार्य ने बताया कि एजेंसी के माध्यम से प्रेस वार्ता, प्रेस ब्रीफ, प्रेस टूर, मीडिया कवरेज, सोशल मीडिया प्रमोशन, कंटेंट राइटिंग और इवेंट मैनेजमेंट सहित अन्य कार्यों की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। 
अतिथियों ने इसे उद्योग सहित विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों के लिए लाभदायक बताया। निर्विकल्प फाउंडेशन के फाउंडर डायरेक्टर डॉ चंद्रशेखर श्रीमाली ने कार्यक्रम का संचालन किया और पब्लिसिटी की आवश्यकता और महत्ता पर बात रखी। जिला परिषद के आईईसी कॉर्डिनेटर गोपाल जोशी ने आभार जताया।
कार्यक्रम में दुर्गाशंकर आचार्य, कृष्ण कांत व्यास, नवनीत दवे, तपन व्यास, अमरनाथ व्यास, सावन पारीक, आशा व्यास, विजेंद्र सिंह, परम नाथ सिद्ध, कृष्णा आचार्य और विक्रम व्यास आदि मौजूद रहे।



https://bahubhashi.blogspot.com



Post a Comment

0 Comments