Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

तीन व्हीलचेयर खेलकूद के लिए भेंट की

तीन व्हीलचेयर खेलकूद के लिए भेंट की


जय श्री गणेश


bahubhashi.blogspot.com
25 अगस्त 2025 सोमवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

तीन व्हीलचेयर खेलकूद के लिए भेंट की

बीकानेर : 24 अगस्त 

राजस्थान पेंशनर्स इंजीनियर्स सोसायटी के मीडिया प्रभारी इं रवि माथुर द्वारा यह बताया गया कि सोसायटी द्वारा आज सेवा कार्य के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के खेलकूद के लिए कार्य कर रही संस्था एस एम एस दिव्यांग सेवा संस्था पैरा खेलकूद को सोसायटी के सदस्यों के सहयोग से तीन व्हीलचेयर खेलकूद के लिए भेंट की गई।
 इस अवसर पर सोसायटी के सदस्य *इं सुशील कुमार डूडी ,कमलकांत सोनी, प्रवीण कुमार मित्तल, रवि प्रकाश माथुर, जावेद मिर्जा, हरीश बिश्नोई, लालचंद लूहानीवाल सुरेश मोदी आदि* उपस्थित रहे। सोसायटी के अध्यक्ष *इ. सुशील डूडी* द्वारा यह बताया गया की श्रीमती मंजू गुलगुलिया दिव्यांग बच्चों के लिए खेलकूद के लिए जो कार्य कर रही हैं वह उनके जीवन में एक नई क्रांति और जोश पैदा करने वाला है इस संस्था के बच्चे पैरा खेलकूद के अंदर राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व कर रहे हैं जो की एक बहुत प्रसन्नता की बात है समाज को ऐसे कार्य में आगे बढ़कर सहयोग करना चाहिए । साथ ही इं. डूडी ने इस पुनीत कार्य हेतु विशेष आर्थिक सहयोग करने वाले *अनुराग नगर, हरि नारायण सिंह, पूर्णाराम, हरिशंकर सुथार, भवानी शंकर भाटिया,पी.आर.राठी* आदि सोसायटी के सदस्यों को भी धन्यवाद दिया।
इं कमल कान्त सोनी द्वारा मंजू गुलगुलिया जी के कार्य की बहुत प्रशंसा की जिन्होंने पारिवारिक जिम्मेदारी के साथ इन बच्चों के खेलकूद की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले रखी है तथा इन बच्चों के लिए अनेकों स्थान पर जाकर अनेक प्रतियोगिता में शामिल करवा रही हैं।इन्हीं के प्रयासो से यह बच्चे आज राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व कर रहे हैं ।
 इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए चम्पा लाल डागा द्वारा अपने यहां डागा गेस्ट हाउस में स्थान निशुल्क उपलब्ध कराने के लिए इंजीनियर्स सोसायटी व एसएमएस संस्था उनका आभार व्यक्त करती है ।
इस अवसर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवेंद्र जी बोथरा,  मगनमल जी सुराणा  गणेश दुग्गल  गणेश गजेंद्र शर्मा द्वारा इंजीनियर सोसायटी के सदस्यों को धन्यवाद व्यापित किया गया। सुश्री आरती गुलगुलिया द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। 



https://bahubhashi.blogspot.com



Post a Comment

0 Comments