bahubhashi.blogspot.com
25 अगस्त 2025 सोमवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
पर्यावरण संघर्ष समिति का धरना 38वें दिन भी जारी रहा
#खेजड़ला रोही नोखा दईया के धरने को आज 403 वां दिन है#
*खेजड़ी करे पुकार, मुझे मत काटो सरकार*
बीकानेर 24अगस्त
2025-----
बीकानेर कचहरी परिसर पर पर्यावरण संघर्ष समिति के धरने को चलते हुए आज 38 वां दिन है।
*बरसात में भी डटे रहे पर्यावरण प्रेमी*
बरसात की वजह से शामियाने को काफी नुकसान हुआ।
धरने पर बैठे एडवोकेट प्रेम धारणिया ने कहा खेजड़ी राजस्थान व भारत सरकार से पुकार कर रही है कि मुझे मत काटो,मैं आपकी आने वाली नस्लों को पौषित करूंगीI
आज धरने बैठे साथी ----
धरना संयोजक रामगोपाल बिशनोई
शिवदान मेघवाल, हरिराम खीचड़, बनवारीलाल पूनिया,मदनलाल खीचड़,रामसिंह राहड़,संजय शर्मा, ताहिर खान,पंकज खीचड़,सुरेन्द्र कुमार शुक्ला व एडवोकेट इदरीश अहम्मद चायल आदि।
0 Comments
write views