खुद में वो बदलाव लाइए जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं - महात्मा गांधी
bahubhashi.blogspot.com
22 अगस्त 2025 शुक्रवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
व्यास कॉलोनी में बाबा रामदेवजी महाराज के भव्य जागरण में झूमे श्रद्धालु
रामधणी सेवा समिति द्वारा बाबा रामदेवजी महाराज का लगाया गया भव्य जागरण,
बागड़ी ने बिखेरी भजनों की स्वर लहरियां
बीकानेर। रामधणी सेवा समिति के द्वारा जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित गोल मार्केट मूर्ति सर्किल के पास गुरुवार-शुक्रवार की रात्रि को लोक देवता बाबा रामापीर का भव्य सालाना जागरण लगाया गया। जागरण आयोजक राधेश्याम सोनी एवं दीपक सोनी ने बताया कि बीजेपी युवा नेता विजय मोहन जोशी, पार्षद प्रतिनिधि हिमांशु सारस्वत, बैंक कर्मचारी नेता सुनील दत्त नागल, प्रोपर्टी डीलर भरत झाम्ब, बालकिशन व्यास उर्फ बालू काका, पंडित गोपाल किराडू , सैय्यद अख्तर, कमल श्रीमाली , कुमार महेश किराडू, हितेन्द्र व्यास, उस्ताद जफर सहित गणमान्य लोगों के साथ मिलकर रामधणी सेवा समिति के जागरण से जुड़े कार्यकर्ताओं ने बाबा की जोत आरती की, बीकानेर में सभी की कुशल मंगल कामनाएं की। फिर भजन कलाकार राधेश्याम बिस्सा ने सर्वप्रथम गणेश वंदना गाकर जागरण की शुरुआत की। उसके बाद राजस्थान श्रीगंगानगर जिले की जागरण कार्यक्रम की सुपर प्रसिद्ध मुख्य गायिका सुनीता बागड़ी ने एक से बढ़कर एक रामदेवजी महाराज, शिव जी एवं कृष्ण भगवान की लीलाओं के भजनों गाकर जागरण पंडाल बाबा के भक्तो को झूमने पर मजबूर कर दिया। साथ ही बीकानेर के भजन कलाकार मास्टर भंवर अली , घनश्याम तेजी अन्य ने बाबा के पंरपरागत भजनों की प्रस्तुतियां देकर भक्तों की वाहवाही बटोरी। साथ में इस जागरण की म्यूजिकल ग्रुप टीम में की बोर्ड पर असद अली,ढोलक पर इलियास भाई,ओक्टो पैड पर टिपू रहमान, तबला पर राहुल, ढ़ोल पर रमेश ने बजाकर भजन गायक कलाकारों का साथ दिया, श्रीगंगानगर जिले से सुनीता बागड़ी के साथ रेमो ,अजय, सुमित एवं तोफीक खान मीर द्वारा संगत की गई। साउंड सिस्टम जोगेन्दर चौधरी का था । मंच संचालन विनय हर्ष ने किया।
0 Comments
write views