पौधों का नि:शुल्क वितरण
bahubhashi.blogspot.com
2 जून 2025 सोमवार
खबरों में बीकानेर
पौधों का नि:शुल्क वितरण
बीकानेर । सामाजिक कार्यकर्ता एवं व्यवसायी अनिल सोनी उर्फ झूमरसा द्वारा रविवार को जस्सूसर गेट स्थित माहेश्वरी सदन में
माहेश्वरी समाज के रक्तदान शिविर कार्यक्रम के दौरान अपनी ओर से पर्यावरण को बचाने के लिए गमलों का नि:शुल्क वितरण किया।
झूमरसा ने बताया कि जीवन को एक नए लक्ष्य के साथ जोडऩे के लिए अपने माहेश्वरी समाज के गणमान्य लोगों की प्रेरणा से उन्होंने पिछले 10 वर्ष पहले पौधों के वितरण के साथ इस काम की शुरूआत की थी। समाज ने उनके इस काम को सराहा जिसके कारण उनका मनोबल बढ़ा और वे हर साल अधिक से अधिक पौधे मंगाकर गमलों सहित बांटने लगे। पूर्व में वे पेयजल के टैंकर भी पीबीएम अस्पताल में पानी की कुंडियों में डलवा चुके हैं।


जय जय प्रयागराज 🙏 pic.twitter.com/47uNRNfxKP
— Mohan Thanvi / खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 (@Mohanthanvi) February 23, 2025




0 Comments
write views