Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

बीकानेर में एकसाथ हजारों साधकों ने योगाभ्यास किया, आरोग्यता और वसुधैव कुटुंबकम् का संदेश दिया विभिन्न जगहों पर हुए अनेक आयोजन एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग' थीम पर डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में हुआ मुख्य समारोह

बीकानेर में एकसाथ हजारों साधकों ने योगाभ्यास किया, आरोग्यता और वसुधैव कुटुंबकम् का संदेश दिया 

विभिन्न संस्थाओं संगठनों कार्यालयों के अनेक जगहों पर हुए योग दिवस पर आयोजन

एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग' थीम पर डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में हुआ मुख्य समारोह





bahubhashi.blogspot.com 
  योग दिवस 21 जून 2025 शनिवार  
 खबरों में बीकानेर 

@Mohan Thanvi  


बीकानेर में एकसाथ हजारों साधकों ने योगाभ्यास किया, आरोग्यता और वसुधैव कुटुंबकम् का संदेश दिया 

विभिन्न जगहों पर हुए अनेक आयोजन

एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग' थीम पर डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में हुआ मुख्य समारोह

बीकानेर, 21 जून। ग्यारहवें अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार को जिला मुख्यालय से लेकर गांव-गांव तक हजारों लोगों ने सामूहिक योगाभ्यास किया और 'आरोग्यता' एवं 'वसुधैव कुटुंबकम' का संदेश दिया। विभिन्न जगहों पर साधक एकत्रित हुए और  अलसभोर से योगाभ्यास के कार्यक्रम आरंभ हुए। वक्ताओं ने योग की महत्ता बताई । एक पृथ्वी और स्वास्थ्य के लिए योग' थीम के साथ योग दिवस का जिला स्तरीय समारोह डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित हुआ। जिला प्रशासन और आयुर्वेद विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में श्री यादें माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक ने प्रातः 6.15 बजे दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके पश्चात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग से जुड़ा संदेश दिया। अतिरिक्त कलेक्टर प्रशासन रामावतार कुमावत ने योग संदेश और योग की जानकारी दी। इसके बाद निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार सामूहिक योगाभ्यास शुरू हुआ। ( फोटो व पूरी खबर नीचे 👇)

डूंगर कॉलेज में अंतराष्ट्रीय योग दिवस आयोजित

बीकानेर 21 जून।
 डूंगर महाविद्यालय बीकानेर में प्राचार्य डॉ. राजेंद्र पुरोहित के नेतृत्व में विभिन्न योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए गए । दूरदर्शन के माध्यम से सभी कॉलेज के संकाय सदस्यों व कार्मिकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का योग दिवस पर व्याख्यान सुना । 
योग प्रशिक्षक मदन मारू, सीमा पारीक,शालिनी चौधरी एवं सुमित्रा राणा ने उपस्थित समस्त संकाय सदस्यों,कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को विभिन्न योगासन अनुलोम-विलोम,सूर्य नमस्कार, वज्रासन,ताड़ासन, वृक्षासन इत्यादि करवाए ।

हिमालय परिवार के सिंधु दर्शन यात्रा के सदस्यो ने मनाली से लेह जाते समय यात्रा रोक कर अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास कर अपनी सहभागिता दर्ज की ।




एस एफ यु संकल्प समिति द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर योग गुरुओं का सम्मान

बीकानेर, 21 जून 2025 — समारोह में योग गुरु  दीपक जी सारस्वत को एस एफ यू संकल्प समिति - श्री शांतक्रान्ति जैन संघ द्वारा "जैन योग-साधना गौरव सम्मान" से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान आत्महत्या मुक्ति अभियान के अंतर्गत उनके द्वारा किए जा रहे योगदान हेतु प्रदान किया गया। 

जिला न्यायालय, तालुकाओं, केन्द्रीय कारागृह, नारी निकेतन व किशोरगृह में योग शिविर आयोजित
बीकानेर, 21 जून। 
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष और जिला एवं सेशन न्यायाधीश अतुल कुमार की अध्यक्षता व निर्देशन में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला न्यायालय परिसर, कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा समस्त तालुकाओं व महिला व पुरूष बंदीगृह, नारी निकेतन व किशोर गृह में योग तथा ध्यान शिविर का आयोजन किया गया। 
 केन्द्रीय कारागृह में पुरूष व महिला बंदीगृह में प्रशिक्षु योग गुरू द्वारा योग करवाया गया। 

कैरिज एंड वैगन कारखाना लालगढ़ में हुआ 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन
बीकानेर, 21 जून। शनिवार को कैरिज एंड वैगन कारखाना, लालगढ़ में मुख्य कारखाना प्रबन्धक विकास अग्रवाल द्वारा प्रातः 6 बजे योगाचार्या गुरू को उपरणा, नारियल भेंट किया गया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया ।योगाचार्या गुरू द्वारा योगासन करवाया गया।

योग दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद, बीकानेर की चारों शाखाओं मीरा शाखा, मुख्य शाखा, नगर इकाई एवं बीकाणा इकाई के संयुक्त तत्वाधान में द पार्क पैराडाइज में योग शिविर आयोजित किया गया।


स्टेडियम में...👇


















योग प्रशिक्षक और कार्यक्रम संचालक मधु सूदन व्यास ने ओंकार के उच्चारण का अभ्यास और प्रार्थना करवाई। शिथिलीकरण के अभ्यास खड़े होकर किए जाने वाले आसनों का अभ्यास योग एवं प्राकृतिक चिकित्साधिकारी डॉ. संतोष शेषमा ने करवाया। बैठकर किए जाने वाले आसनों का अभ्यास योग गुरु दीपक शर्मा ने, क्रीड़ा भारती की योग शिक्षिका जाह्नवी ने उदर और पतंजलि योग पीठ की स्नेहा के पीठ के बल बैठकर किए जाने वाले आसन करवाए। इस दौरान कपालभाति क्रिया का अभ्यास, नाड़ी शोधन, अनुलोम-विलोम, शीतली और भ्रामरी प्राणायाम का अभ्यास अखिल विश्व गायत्री परिवार के शिव कुमार शर्मा ने करवाया। वहीं शांभवी मुद्रा में ध्यान का अभ्यास प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की कमल बहिन जी ने करवाया। 
श्री यादें माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक ने योग और प्राणायाम का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ तन में स्वस्थ मन का निवास होता है। स्वस्थ मन ही आरोग्यता का केंद्र होता है। उन्होंने सभी को नियमित योगाभ्यास का संदेश दिया। 
आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक और कार्यक्रम नोडल डॉ. प्रभु दयाल जाट ने आभार जताया।
मुख्य समारोह के दौरान योगाभ्यास के लिए बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे। महिला अधिकारिता विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों पर रंगोलियां सजाकर योग का संदेश दिया गया। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल द्वारा कपड़े के थैले और तुलसी के पौधे वितरित किए गए।
इस दौरान संभागीय आयुक्त डॉ. रविकुमार सुरपुर, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर, चंपालाल गेदर, सुमन छाजेड़, श्याम पंचारिया, नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, बीकानेर विकास प्राधिकरण आयुक्त अपर्णा गुप्ता, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहन लाल, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त जसवंत सिंह, प्रशिक्षु आईएएस स्वाति शर्मा, आयुर्वेद विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ घनश्याम रामावत, डॉ. जितेंद्र सिंह भाटी, डॉ. सुरेश सैनी, डॉ. राजकुमार कुमावत, डॉ. सुधांशु व्यास, डॉ. राजकुमार सिंघारिया, डॉ. संजय बुढ़ानिया सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, अधिकारी, शिक्षक, विद्यार्थी सहित आमजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।


*'योग भी, वोट भी' थीम पर हुआ आयोजन*
इस दौरान निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार उपखंड अधिकारी कुणाल राहड़ ने 'योग भी, वोट भी' की शपथ दिलाई। सभी ने पात्रता के अनुसार मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और प्रत्येक निर्वाचन में मताधिकार के उपयोग का संकल्प लिया। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा होर्डिंग्स के माध्यम से मतदान के महत्व के बारे में बताया गया।



https://bahubhashi.blogspot.com



Post a Comment

0 Comments