Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

वे बिक्री बढ़ाने का प्लान बनाते रहे, इन चंद लोगों ने मनाया विश्व तम्बाकू निषेध दिवस

चंद लोगों ने मनाया 

bahubhashi.blogspot.com 
 1 जून 2025 रविवार  
 खबरों में बीकानेर 

वे बिक्री बढ़ाने का प्लान बनाते रहे, इन चंद लोगों ने मनाया विश्व तम्बाकू निषेध दिवस

- मोहन थानवी 

1 जून 2025 रविवार 

बीता दिन 31 मई 2025 बीते कई वर्षों के इसी दिन की तरह ढल गया । लेकिन दिन ढलने के साथ-साथ इस शहर में कुछ स्थानों पर चंद लोग इकट्ठा हुए और तंबाकू के दुष्परिणामों के बारे में अपनी अपनी बातें साझा की।  ऐसा हर वर्ष इस शहर में ही नहीं बल्कि लगभग पूरे विश्व के विभिन्न शहरों में होता रहा है। विषय विशेषज्ञ तंबाकू से होने वाले कैंसर जैसे रोग के साथ-साथ अन्य दुष्परिणामों के बारे में भी बखूबी जानकारी देते रहते हैं। लेकिन तंबाकू बेचने वालों पर व तंबाकू का उपयोग करने वालों पर इन बातों का रत्ती भर भी असर दिखाई नहीं देता । यहां तक की देश के नीति निर्धारक भी राज्य और केंद्र सरकार के विभिन्न प्रावधानों में तंबाकू बिक्री निषेध का कोई उपाय नहीं खोज पाए। विभिन्न कंपनियां अपने विक्रय प्रतिनिधियों के माध्यम से विभिन्न शहरों में अपने तंबाकू उत्पादों की बिक्री बीते दिनों के मुकाबले और अधिक बढ़ाने के लिए दबाव डालती हैं और मजे की बात यह की लगभग हर टेरिटरी में तंबाकू उत्पादों की बिक्री बढ़ी हुई दर्ज भी होती रहती है । विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाने वाली संस्थाएं और विषय विशेषज्ञ इस 1 दिन के चंद घंटे अपने तंबाकू विरोधी विचारों को प्रकट करते रहते हैं जबकि वर्ष के शेष सभी दिनों में वह बेबसी से तंबाकू उत्पादों के बेधड़क होते विक्रय को देखने के सिवाय कुछ और नहीं कर पाते। परिणिति यह सामने आ रही है कि तंबाकू से भारत में प्रतिवर्ष 10 लाख व्यक्तियों की मृत्यु हो जाती है। जिसमें से 10% तो वे लोग होते हैं जो धूम्रपान भी नहीं करते परंतु परोक्ष धूम्रपान का शिकार होते हैं। 
_____________________

शहर में इन्होंने मनाया विश्व तंबाकू निषेध दिवस

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड मंडल मुख्यालय के तत्वावधान में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर शनिवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
अध्यक्षता मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेन्द्र कुमार शर्मा ने की। मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार एवं राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड, राजस्थान के स्टेट सहायक कमिश्नर राजेन्द्र जोशी थे। विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.पुखराज साध रहे। कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर समन्वय एवं प्राचार्य पिंकी जोशी ने अतिथियों का स्वागत किया।

शिविर के संभागियों द्वारा तंबाकू निषेध विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया एवं बने हुए पोस्टर की प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। भाषण, नृत्य और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बच्चों ने तंबाकू सेवन से बचने का संदेश दिया। सीओ स्काउट जसवंतसिंह राजपुरोहित ने शिविरों संबंधित जानकारी दी। 

आचार्य कैंसर रिसर्च सेन्टर में संजीवनी द लाइफ बियॉन्ड कैंसर की ओर से पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 31 बच्चों ने भागीदारी निभाई और पोस्टर में तम्बाकू सेवन से होने वाले कैंसर के नुकसान को अपनी भावनाओं को उकेरा। जिला समन्वयक अभिषेक जोशी ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर परिणाम घोषित कर प्रथम तीन विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। शेष सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये जाएंगे।

*"तंबाकू हर स्वरूप में कैंसर कारी है, इसे छोड़ें"*

 सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के मनोचिकित्सा विभाग, कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के संयुक्त तत्वावधान में दमानी मनोचिकित्सा अस्पताल सभागार में भी कार्यक्रम हुआ।  विभाग अध्यक्ष डॉ हरफूल सिंह बिश्नोई, डॉ श्रीगोपाल गोयल, कैंसर विभाग के आचार्य डॉ शंकर लाल जाखड़,
जिला टीबी अधिकारी डॉ चंद्रशेखर मोदी, कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के आचार्य डॉ वीरेंद्र सिंह ने अपनी बात रखी। इस अवसर पर तंबाकू के दुष्प्रभाव तथा इसे छोड़ने पर होने वाले फायदे से संबंधित पंपलेट का विमोचन किया गया। संचालन डॉ पूजा सराफ ने किया। इस अवसर पर मनोचिकित्सा विभाग के डॉ पवन सारस्वत, जिला कार्यक्रम समन्वयक आईईसी मालकोश आचार्य, सीआरए विनोद पंचारिया सहित अस्पताल में मौजूद मरीजों तथा उनके परिजनों ने सहभागिता की।




https://bahubhashi.blogspot.com



Post a Comment

0 Comments