bahubhashi.blogspot.com
31 मई 2025 शनिवार
खबरों में बीकानेर
बीकानेर शहर में 15 मिनट का ब्लैक आउट आज शाम
सायरन बजते ही सभी स्थानों व वाहनों की लाइटें बंद कर लें, सुरक्षित स्थान पर पहुंचें
केंद्रीय गृह मंत्रालय तथा राज्य सरकार के निर्देश अनुसार 'ऑपरेशन शील्ड' के तहत आज सायं बीकानेर शहर में 15 मिनट का ब्लैक आउट किया जाएगा। ब्लैक आउट, सायरन बजने के साथ शुरू होगा। इस दौरान आमजन से निम्न सहयोग की अपेक्षा की जाती है:
1. सायरन बजने के साथ ही सभी अपने घरों, प्रतिष्ठानों और संस्थानों की लाइटें पूर्णतया बंद कर लें और अतिशीघ्र किसी सुरक्षित स्थान पर पहुंच जाएं। इस दौरान कोई लाइट चालू नहीं रहे, यह सुनिश्चित किया जाए।
2. सड़कों पर वाहन चला रहे वाहन चालकों से अपील की जाती है कि सायरन बजने के साथ ही वे अपने वाहनों को बंद करके सड़क किनारे खड़े हो जाएं। वाहनों की हेड लाइट बंद कर वाहन किसी भी स्थिति में नहीं चलाएं।
3. सभी आपातकालीन सेवाओं यथा अस्पताल और रेल सेवाओं आदि को ब्लैक आउट से पृथक रखा जाएगा।
शहरी क्षेत्र में जिला प्रशासन, नगर निगम और बीकानेर विकास प्राधिकरण की ओर से लगभग बीस स्थानों पर सायरन की व्यवस्था की गई है। सभी स्थानों पर एक साथ सायरन बजाए जाएंगे। पहला सायरन अलर्ट का होगा और दूसरा 'ऑल क्लियर' का, तब तक सभी जिलेवासियों को पूर्ण सहयोग किए जाने की अपील की जाती है।
जिला प्रशासन और पुलिस विभाग, बीकानेर


जय जय प्रयागराज 🙏 pic.twitter.com/47uNRNfxKP
— Mohan Thanvi / खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 (@Mohanthanvi) February 23, 2025



0 Comments
write views