Type Here to Get Search Results !

सास - बहू तथा पुरुष सहभागिता सम्मेलनों का होगा आयोजन लूणकरणसर की ब्लॉक स्वास्थ्य समीक्षा बैठक आयोजित






-


*खबरों में बीकानेर*




-


-

सास - बहू तथा पुरुष सहभागिता सम्मेलनों का होगा आयोजन

लूणकरणसर की ब्लॉक स्वास्थ्य समीक्षा बैठक आयोजित


*सास - बहू तथा पुरुष सहभागिता सम्मेलनों का होगा आयोजन*
*लूणकरणसर की ब्लॉक स्वास्थ्य समीक्षा बैठक आयोजित*

बीकानेर/ लूणकरणसर, 20 सितंबर। ब्लॉक लूणकरणसर की ब्लॉक स्वास्थ्य समीक्षा बैठक शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लूणकरणसर सभागार में आयोजित हुई। ब्लॉक नोडल अधिकारी व उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (परिवार कल्याण) डॉ योगेंद्र तनेजा और जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ सी एस मोदी ने लूणकरणसर के ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के अधीन आने वाले चिकित्सा अधिकारियों और कार्मिकों से विभागीय कार्य प्रगति की समीक्षा की। डॉ तनेजा द्वारा सास बहू सम्मेलनों और पुरुष सहभागिता सम्मेलनों एनएसवी चैंपियन की पहचान कर आयोजन प्लान के साथ करने और एफपीएलएमआईएस सॉफ्टवेयर में एएनएम और आशा सहयोगिनी के द्वारा तुरंत इंडेंट जारी करने के निर्देश दिए गए। डॉ तनेजा द्वारा नसबंदी शिविरो में लक्ष्य के साथ कार्य करने को निर्देशित किया गया। डॉ सी एस मोदी द्वारा 36 टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों में एसीएफ सर्वे कार्य को 1 अक्टूबर 2024 तक पूर्ण करने और मां वाउचर योजना में प्रगति लाने और एचपीआर, एचएफआर और आभा आईडी के कार्य को पूर्ण करने के स्पष्ट निर्देश दिए देने के साथ ही आगामी समय में टाइमलाइन के साथ टोबैको फ्री यूथ कैंपेन 2.0 का आयोजन विद्यालयों में रैली प्रभात फेरी और प्रतियोगिताओं द्वारा तंबाकू के प्रभावों के बारे में जागरूकता लाने के उद्देश्य से कार्य करने के निर्देश दिए। खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विभय तंवर द्वारा मौसमी बीमारियों जैसे मलेरिया और डेंगू के फॉलोअप को लेकर अलर्ट रहने के निर्देश दिए। टीकाकरण का कार्य सत्र प्लान के अनुसार यूविन के द्वारा करने और राष्ट्रीय मुख स्वास्थ्य के संबंध में जागरूकता लाने के निर्देश दिए। डॉ तंवर द्वारा इस माह में सेक्टर मीटिंगों का आयोजन और इसमें प्रभावी मॉनिटरिंग के निर्देश दिए गए। खंड कार्यक्रम अधिकारी फारूक कोहरी के द्वारा अधिकारियों और कार्मिकों से आरसीएच कार्यक्रम के अंतर्गत एएनसी पंजीकरण, संस्थागत प्रसव, नियमित टीकाकरण माइक्रोप्लान और सुपरवाइजरी कैडर के द्वारा हैडकाउंट वैलिडेशन करने, एनाफिलेक्सिस किट्स की उपलब्धता के बारे में और ओजस भुगतान, आयुष्मान आरोग्य मंदिर में हेल्थ मेलों का आयोजन और कर्मयोगी योजना में पंजीकरण का कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। मासिक समीक्षा बैठक में चिकित्सा अधिकारी प्रभारी सहित गावी संस्था से शंकर लाल, ब्लॉक के सीएचओ, लेखा सहायक मनीष पुरोहित, एसटीएस करणपाल सिंह, एसटीएलएस लतीफ
बीकानेर/ लूणकरणसर, 20 सितंबर। ब्लॉक लूणकरणसर की ब्लॉक स्वास्थ्य समीक्षा बैठक शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लूणकरणसर सभागार में आयोजित हुई। ब्लॉक नोडल अधिकारी व उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (परिवार कल्याण) डॉ योगेंद्र तनेजा और जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ सी एस मोदी ने शुक्रवार को लूणकरणसर के ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के अधीन आने वाले चिकित्सा अधिकारियों और कार्मिकों से विभागीय कार्य प्रगति की समीक्षा की। डॉ तनेजा ब्लॉक नोडल अधिकारी के द्वारा सास बहू सम्मेलनों और पुरुष सहभागिता सम्मेलनों एनएसवी चैंपियन की पहचान कर आयोजन प्लान के साथ करने और एफपीएलएमआईएस सॉफ्टवेयर में एएनएम और आशा सहयोगिनी के द्वारा तुरंत इंडेंट जारी करने के निर्देश दिए गए। डॉ तनेजा के द्वारा नसबंदी शिविरो में लक्ष्य के साथ कार्य करने को निर्देशित किया गया। डॉ सी एस मोदी के द्वारा 36 टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों में एसीएफ सर्वे कार्य को 1 अक्टूबर 2024 तक पूर्ण करने और मां वाउचर योजना में प्रगति लाने और एचपीआर, एचएफआर और आभा आईडी के कार्य को पूर्ण करने के स्पष्ट निर्देश दिए देने के साथ ही आगामी समय में टाइमलाइन के साथ टोबैको फ्री यूथ कैंपेन 2.0 का आयोजन विद्यालयों में रैली प्रभात फेरी और प्रतियोगिताओं द्वारा तंबाकू के प्रभावों के बारे में जागरूकता लाने के उद्देश्य से कार्य करने के निर्देश दिए। खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विभय तंवर के द्वारा मौसमी बीमारियों जैसे मलेरिया और डेंगू के फॉलोअप को लेकर अलर्ट रहने के निर्देश दिए। टीकाकरण का कार्य सत्र प्लान के अनुसार यूविन के द्वारा करने और राष्ट्रीय मुख स्वास्थ्य के संबंध में जागरूकता लाने के निर्देश दिए। डॉ तंवर द्वारा इस माह में सेक्टर मीटिंगों का आयोजन और इसमें प्रभावी मॉनिटरिंग के निर्देश दिए गए। खंड कार्यक्रम अधिकारी फारूक कोहरी के द्वारा अधिकारियों और कार्मिकों से आर सी एच कार्यक्रम के अंतर्गत एएनसी पंजीकरण, संस्थागत प्रसव, नियमित टीकाकरण माइक्रोप्लान और सुपरवाइजरी कैडर के द्वारा हैडकाउंट वैलिडेशन करने, एनाफिलेक्सिस किट्स की उपलब्धता के बारे में और ओजस भुगतान, आयुष्मान आरोग्य मंदिर में हेल्थ मेलों का आयोजन और कर्मयोगी योजना में पंजीकरण का कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। मासिक समीक्षा बैठक में चिकित्सा अधिकारी प्रभारी सहित गावी संस्था से शंकर लाल, ब्लॉक के सीएचओ, लेखा सहायक मनीष पुरोहित, एसटीएस करणपाल सिंह, एसटीएलएस लतीफ परिहार और कंप्यूटर ऑपरेटर आदि समीक्षा बैठक में मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies