Type Here to Get Search Results !

शहरी अस्पतालों के प्रभारी चिकित्सक प्रतिदिन एक घंटा फील्ड में भी लगाएं : सीएमएचओ






-शहरी अस्पतालों के प्रभारी चिकित्सक प्रतिदिन एक घंटा फील्ड में भी लगाएं : सीएमएचओ


*खबरों में बीकानेर*




-



-

*शहरी अस्पतालों के प्रभारी चिकित्सक प्रतिदिन एक घंटा फील्ड में भी लगाएं : सीएमएचओ*

*मलेरिया डेंगू नियंत्रण को लेकर बीकानेर शहरी अस्पतालों के चिकित्सकों की समीक्षा बैठक आयोजित*

बीकानेर, 4 सितंबर। चिकित्सा अधिकारी मरीज ओपीडी देखने के साथ-साथ प्रतिदिन एक घंटा मौसमी बीमारियों मलेरिया डेंगू के नियंत्रण हेतु फील्ड में लगाएं और जारी गतिविधियों की सघन मॉनिटरिंग करें। स्वास्थ्य भवन सभागार में मौसमी बीमारियों को लेकर आयोजित शहरी स्वास्थ्य मिशन की समीक्षा बैठक में उक्त निर्देश देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना में मौसमी बीमारियों पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने की बात कही। डॉ गुप्ता ने बताया कि शहरी क्षेत्र में मॉनिटरिंग बढ़ाने हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देशनोक के चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज गुप्ता को शहरी क्षेत्र का प्रभार दिया गया है। इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गडियाला के डॉ उमाशंकर यादव को आईडीएसपी का चार्ज दिया गया है। उन्होंने दोनों अधिकारियों को मौसमी बीमारियों के विरुद्ध मोर्चा संभालने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिले में आ रहे मलेरिया डेंगू पॉजिटिव में से अधिकांश बीकानेर शहरी क्षेत्र के ही है और समय रहते इस पर नियंत्रण जरूरी है। उन्होंने डोमेस्टिक ब्रीडिंग चेकर के साथ-साथ नर्सिंग स्टाफ, आशा सहयोगिनियों व नर्सिंग विद्यार्थियों की टीमें बनाकर प्रतिदिन एंटी लारवा, एंटी एडल्ट व जन जागरूकता गतिविधियां पुख्ता तौर पर आयोजित करने के निर्देश दिए। की जा रही गतिविधियों की गुणवत्ता पर भी जोर दिया। डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता ने डेंगू मलेरिया पॉजीटिव आने वाले प्रत्येक केस के घर तथा आसपास के 50 घरों में गुणवत्तापूर्ण सर्वे एंटी लारवा तथा एंटी एडल्ट गतिविधियां करने के निर्देश दिए जिसकी मॉनिटरिंग अस्पताल के साथ-साथ जिला स्तर से भी की जानी है। उन्होंने एनसीडी कार्यक्रम के अंतर्गत स्क्रीनिंग तथा आभा आईडी बनाने के कार्य में भी गति लाने के निर्देश दिए। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकेश जनागल ने एएनसी, डिलीवरी, टीकाकरण सहित मातृ शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की प्रगति समीक्षा की और सुधार के निर्देश दिए। जिला कार्यक्रम अधिकारी सुशील कुमार तथा नेहा शेखावत ने विभिन्न फ्लैगशिप कार्यक्रमों की प्रगति समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर डॉ एमए दाऊदी, डॉ राहुल व्यास, डॉ समीर मोहम्मद, डॉ जिब्रान, डॉ महेश मिड्ढा, डॉ एसपी खत्री सहित शहरी क्षेत्र के चिकित्सा अधिकारी, पीएचएम व नर्सिंग स्टाफ मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies