बीकानेर, 19 जुलाई । (MNS) ये विचार देशनोक कस्बे के एकमात्र अंग्रेजी माध्यम विद्यालय महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय दुग्गड़ में आज सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए नेता प्रतिपक्ष प्रतिनिधि गिरीश हिंदुस्तानी ने व्यक्त किए।विद्यालय के पर्यावरण प्रभारी विनय सिंह चौहान ने बताया कि अभी राजस्थान और पूरे भारत में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है उसी के अंतर्गत आज इस विद्यालय में भी सम्पन्न हुआ।अपने उद्बोधन में गिरीश हिंदुस्तानी ने कहा कि देशनोक में तो स्वयं भगवती श्री करणी जी महाराज ने उस समय पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए इतने बदरी(बेर) के वृक्ष लगाए जिस समय इस प्रकार की कोई समस्या नहीं थी,हमें भी उनके जीवन से प्रेरणा लेकर इस कार्य को करना चाहिए।इस अवसर पर नगर पालिका पार्षद प्रतिनिधि ताराचंद दर्जी,अखाराम जाट विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य जगदीश दान,मूलाराम मेघवाल,जगदीश सियाग,श्रीमती मनीषा खत्री, श्रीमती हीरा कुमावत,रविन्द्र सिंह,कुमेर सिंह,राहुल मौर्य आदि ने भी विचार प्रकट किए।पेड़ का महत्व बताते हुए वक्ताओं ने कहा कि आज समय में पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता सर्वाधिक है क्योंकि जिस प्रकार से पूरा विश्व ग्लोबल वार्मिंग से जूझ रहा है उसका एकमात्र समाधान यही है और सघन वृक्षारोपण हेतु सर्वाधिक उपयोगी समय भी यही है।इस विद्यालय में प्रत्येक विद्यार्थी द्वारा न्यूनतम एक पौधा लगाने का लक्ष्य लिया है तथा प्रत्येक पौधे को गूगल मैप पर लोकेशन टैग भी करना होगा सभी इस ओर काम भी कर रहे हैं।
आज के कार्यक्रम हेतु निःशुल्क पौधों की व्यवस्था GKG नमकीन के सुनील भाम्भू बिश्नोई ने की पूरे विद्यालय परिवार की ओर से GKG नमकीन का आभार जताया गया।इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष,इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार योजना के श्रमिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं शाला स्टाफ उपस्थित रहा।इन पौधों की सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु प्रत्येक विद्यार्थी को एक एक पौधे की जिम्मेदारी दी गई साथ ही इनके व्यवस्थार्थ लगने वाले खर्च हेतु विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अखाराम जाट ने एक हजार रुपये का आर्थिक सहयोग भी किया।
Comments
Post a Comment
write views