Type Here to Get Search Results !

जम्मू : हाई अलर्ट, सेना की तैनाती बढ़ाई घुसपैठ की आशंका



पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना _______________________ ______________________ ______________________ _______________________



 जम्मू : हाई अलर्ट, सेना की तैनाती बढ़ाई
घुसपैठ की आशंका 

 श्रीनगर। जम्मू संभाग में अचानक आतंकी हमलों में आई तेजी के बीच भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से घुसपैठ और पुलिस चौकियों को निशाना बनाए जाने के इनपुट मिले हैं। इसके बाद सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षाबलों को सतर्क करने के साथ ही सेना की तैनाती बढ़ा दी गई है। सांबा के बॉर्डर इलाकों में स्थित पुलिस चौकियों पर पहली बार रात में सेना मौजूद रह रही है। हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक रूप से कोई बोलने को तैयार नहीं है। इससे पहले कठुआ जिले के पर्वतीय इलाकों के 80 किलोमीटर के दायरे में सेना तैनात की जा चुकी है। भारत पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर

सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं। सुरक्षा बलों के साथ विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी भी आईबी पर एंटी टनल तलाशी अभियान में शामिल हो रहे हैं। पुलिस भी नदी नालों के आसपास व घुसपैठ के पुराने मार्गों को पूरी तरह से खंगाल रही है। रक्षा सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा एजेंसियों को इनपुट मिली थी कि सांबा व हीरानगर की भारत पाक सीमा से घुसपैठ हो सकती है। जिस को सेना, बीएसएफ व पुलिस को लेकर अलर्ट किया गया है। अंदेशा जताया जा रहा है की डोडा व राजोरी में 40 से अधिक आतंकी मौजूद है। बीएसएफ के एक अधिकारी का कहना था की भारत पाक सीमा से घुसपैठ करना आसान नहीं है।

उनके जवान चौबीस घंटे सतर्क हैं। शुक्रवार को दूसरे दिन भी एंटी टनल अभियान जारी रहा।

लखनपुर में जांच के बाद ही मिल रहा प्रवेश

पुलिस उधर कठुआ में हाई अलर्ट के बाद ने जम्मू-कश्मीर के प्रवेशद्वार लखनपुर में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया है। लखनपुर में पुलिस के जवान हर आने वाले वाहन की गहनता से जांच कर रहे हैं और बसों व कारों से आने वालों के सामान की भी जांच की जा रही है। चेक पॉइंट पर लगे सीसीटीवी कैमरों है और में हर वाहन की तस्वीर कैद हो रही उसके बाद पुलिस व सुरक्षाबल के जवान गाड़ियों की जांच कर रहे हैं।

युगपक्ष 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies