Type Here to Get Search Results !

एरिया बदल-बदल जाली नोट सप्लाई करने वाले बीकानेर के दो युवक ₹500 की 50 गड्डियों सहित गिरफ्तार



पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना _______________________ ______________________ ______________________ _______________________


एरिया बदल-बदल जाली नोट सप्लाई करने वाले बीकानेर के दो युवक ₹500 की 50 गड्डियों सहित गिरफ्तार 

 गिरोह माफिया के सरगना

बीकानेर ।  जाली नोट माफिया गिरोह के बीकानेर से जुड़े दो सप्लायर युवकों को लखनऊ में यूपी की स्पेशल टॉस्क फोर्स ने धर दबोचा है। दोनों की पहचान नोखा के नया गांव निवासीरामस्वरू विश्रोई और विष्णु शर्मा के रूप में हुई है। 

एसटीएफ ने इनके कब्जे से कागज पर रंगीन प्रिंटर से छापे गए 500 रुपए की पचास गड्डियां बरामद की हैं।

 यह गिरोह एरिया बदल-बदलकर जाली नोट चलाता था ताकि पकड़ मेंन आए। एसटीएफ जाली नोट माफिया गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश में जुटी है। यूपी एसटीएफ के सीओ दीपक कुमार के मुताबिक गुरुवार देर रात मुखबिर की सूचना पर घेरेबंदी कर दोनों जनों को गिरफ्त में लेकर इनके कब्जे से भारी मात्रा नकली नोट, उमोबाइल फोन, स्टॉप, 8 आईडीबीआई बैंक की स्लिप, दो क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड के साथ 2810 रुपए नकद बरामद हुए हैं।

 पूछताछ में पता चला है कि दोनों जन नकली नोट सप्लाई करने के लिए लखनऊ आए थे। 

बाजार में नकली नोट चलाकर जल्द अमीर बनने का सपना दिखाते फिर बातों में आने वाले युवकों को छोटी रकम के बदले दोगुने नकली नोट का झांसा देते थे। 
नोट पर लगाते बैंक स्लिप 

जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी इतने शातिर हैं कि नोट नकली न लगे, इसलिए नकली नोट के बंडल पर कुछ नोट असली रख देते और बैंक की स्लिप लगा लेमिनेट कर देते थे ताकि कोई हाथों-हाथ चैक न कर सके। 

खुलासा हुआ है कि ये सफेद पेपर पर कलर प्रिंटर की मदद से 500 कीमत के नकली नोट की गड्डी तैयार करते थे। जिसके ऊपर और नीचे असली नोट लगाया जाता था। ताकि किसी को शक न हो। 

जानकारी में रहे कि बीकानेर पुलिस ने दो साल पहलेजाली नोट माफिया गिरोह का पर्दाफाश कर गिरोह मेंशामिल सात युवको को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन करोड़ रुपए बरामदगी के साथ  प्रिंटर औरसाजो सामान जब्त किया था।

 गिरफ्त में आये माफियाओमें नोखा के

सुरपुरा निवासी चपालाल उर्फ नवीनसारस्वत, जसरासर थाना क्षेत्र के बेरासर गांव निवासीराकेश तथा नापासर थाना क्षेत्र के गुसाईसर बड़ा निवासीपूनमचंद, लूणकरनसर निवासी मालचंद, खाजूवाला थानाक्षेत्र के 28 केनेडी हाल वृन्दावन एनक्लेव कॉलोनीनिवासी रविकान्त, दंतौर निवासी नरेन्द्र (27) और लूणकरनसर निवासी दीपक शामिल थे। 

इनसे पूछताछ मेंखुलासा हुआ था कि नकली नोट छापने के लिएसॉफ्टवेयर खरीदा और ऑनलाइन इसकी ट्रेनिंग ली। गिरोह का मुख्य सरगना चपालाल उर्फ नवीन ने जालीनोट छाप कर सप्लाई की पूरी प्लानिंग बनाई थी। गिरोह मेंशामिल सप्लायर हवाला के जरिये बीकानेर से  दिल्ली, कोलकाता, मुबई, पुणे, चेत्रई, बेंगलूरु, पटना, गुवाहाटी, शिलोंग, लुधियाना, चंडीगढ़, सूरत, अहमदाबाद, वृंदावन, बनारस, गाजियाबाद आदि बड़े शहरों में जाली नोट सप्लाई करते थे।

युगपक्ष 



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies