Type Here to Get Search Results !

1100छायादार आयुर्वेदिक पौधों का निशुल्क वितरण




पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना _______________________ ______________________ ______________________ _______________________



*1100छायादार आयुर्वेदिक पौधों का निशुल्क वितरण* .*मेरा पेड मेरा मित्र- मित्र की रक्षा पालन पोषण के लिए संकल्पित* ..*बीकानेर नगर निगम महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने पौधारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ* .बीकानेर21.07.2024 टीम नेशन फर्स्ट फाउंडेशन द्वारा रविवार दिनांक 21 जुलाई 2024 को बीछवाल उद्योग संघ भवन से *मेरा 🌳 पेड़ मेरा मित्र* का शुभारंभ किया! कार्यक्रम की शुभारंभ में हर वर्ष की भांति फलदार छायादार और फूलदार करीबन 1100 पौधों का वितरण निशुल्क किया गया! कार्यक्रम का आयोजन टीम नेशन फर्स्ट फाउंडेशन द्वारा किया गया! कार्यक्रम में बीकानेर की प्रथम नागरिक महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित एवं विक्रमजीत सिंह राजपुरोहित के कर कमल द्वारा निशुल्क पौधों का वितरण किया गया! बीछवाल उद्योग संघ भवन आयुर्वेदिक पौधों का पौधारोपण किया गया इस कार्य में रविवार होने की वजह से छोटे बच्चों ने भी भाग लिया! सुशीला कंवर राजपुरोहित ने टीम द्वारा किए गए कार्य की सराहना की और यह पौधों को लेने वालों को संकल्प दिलाया कि पौधों का पालन पोषण देखभाल अपने स्तर पर संकल्पित रहे! कार्यक्रम में बीकानेर की विभिन्न संस्थाएं श्री रूद्र हनुमान सेवा समिति के अभिषेक गुप्ता उषा गुप्ता वह अन्य सदस्य उपस्थित रहे! भाजपा भारतीअरोड़ा वीरेंद्र प्रजापत एवं अन्य कई पर्यावरण प्रेमी कार्यक्रम में पौधे लेने के लिए उपस्थित रहे! बीछवाल उद्योग संघ से अध्यक्ष प्रशांत कंसल वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन चांडक स्टेट वूल मैं कॉलोनी समिति अध्यक्ष सर्वजीत सिंह व कई गण मान्य लोग उपस्थित रहे! टीम नेशन फर्स्ट फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य दिलीप गुप्ता पंकज कंसल प्रकाश सामसुखा हरदेव सोनी महेंद्र सिंह वह अन्य सभी सदस्य उपस्थित रहे! बीछवाल उद्योग संघ अध्यक्ष प्रशांत कंसल द्वारा महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित एवं विक्रम सिंह राजपुरोहित को श्री राम जी का स्मृति चिन्ह भेंट किया! महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित द्वारा बीछवाल उद्योग संघ भवन में स्थित श्री अन्नपूर्णा रसोई का भी औचक निरीक्षण किया वहां सफाई और भोजन की व्यवस्था से संतुष्ट रही संचालक करता को साफ सफाई वह शुद्धता का ध्यान रखते हुए खाना खिलाने का कहा! बीछवाल उद्योग संघ अध्यक्ष प्रशांत कंसल और रीको कॉलोनी समिति के अध्यक्ष सर्वजीत सिंह से औद्योगिक क्षेत्र व कॉलोनी की विभिन्न समस्याओं की बारे में चर्चा की! पौधा वितरण का कार्यक्रम 11:00 बजे तक निरंतर चलता रहा! पंकज कंसल और प्रकाश सामसुखा ने सभी का धन्यवाद दिया!

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies