Type Here to Get Search Results !

सत्यनारायण पारीक की 101 वीं जयंती मनाई




पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना _______________________ ______________________ ______________________ _______________________


सत्यनारायण पारीक की 101 वीं जयंती मनाई 


शब्दरंग साहित्य एवं कला संस्थान बीकानेर के तत्वावधान में समाजवादी चिंतक सत्यनारायण पारीक की एक सौं एक वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। नागरी भंडार स्थित महारानी सुदर्शना कला दीर्घा में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता इतिहासकार प्रोफेसर भंवर भादाणी ने की। जयंती समारोह के मुख्य अतिथि कवि-कथाकार एवं भारतीय प्रौढ़ शिक्षा संघ, नई दिल्ली के एसोसियट सचिव राजेन्द्र जोशी थे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि व्यंग्यकार-संपादक डॉ.अजय जोशी एवं समीक्षक अशफाक कादरी रहे। 
   
भादाणी ने प्रस्ताव रखा कि पारीक के व्यक्तित्व - कृतित्व पर एक ग्रंथ का प्रकाशन किया जाना चाहिए।

 
 जोशी ने कहा कि पारीकजी वैचारिक प्रतिबद्धता के चलते समाजवादी विचारधारा से कभी नहीं डिगे। 


  
 पारीकजी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर पत्र वाचन करते हुए कार्यक्रम संयोजक एवं साहित्यकार राजाराम स्वर्णकार ने उनके नौ दशक की यात्रा को विस्तार से प्रस्तुत किया। इस अवसर पर पहला सत्य स्मृति सम्मान वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजवादी चिंतक नारायण दास रंगा को भेंट किया गया। 
सरस्वती वंदना ज्योति वधवा रंजना ने की। स्वागत उद्बोधन स्वाति पारीक ने दिया। विशन मतवाला। जुगलकिशोर पुरोहित, सरदार भाई कोचर, श्रीधर शर्मा, गोविंद जोशी ने अपने संस्मरण साझा किए। कार्यक्रम का संचालन डॉ.नासिर जैदी ने किया। अपने अनुभवों को साझा करते हुए पारीकजी के सुपुत्र कमलकिशोर पारीक ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया ।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies