Type Here to Get Search Results !

बीकानेर : रेलवे ट्रैक पर कचरा डालना पड़ा भारी : पेंट्री कार संचालक पर लगाया जुर्माना 04 जोडी रेलसेवाओं में बढाये डिब्बे




पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना _______________________ ______________________ ______________________ _______________________





बीकानेर : रेलवे ट्रैक पर कचरा डालना पड़ा भारी : पेंट्री कार संचालक पर लगाया जुर्माना

04 जोडी रेलसेवाओं में बढाये डिब्बे 

ट्रेन संख्या 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस की पेंट्री कार से कचरा के गैर जिम्मेदाराना निपटान को उजागर करने वाले एक संबंधित नागरिक द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट की एक वीडियो शिकायत के जवाब में तिनसुकिया मंडल के मंडल रेल प्रबंधक ने तेजी से निर्णायक कार्यवाई की। शिकायत मिलने पर अवध आसाम एक्सप्रेस के रखरखाव और परिचालन में विश्वसनीयता के लिए जिम्मेदार तिनसुखिया मंडल के डीआरएम ने तुरंत भारतीय रेल खान-पान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) के साथ समन्वय करके इसमें शामिल लाइसेंसधारी के खिलाफ ₹15000 का जुर्माना लगाया।
इसके अतिरिक्त सभी ट्रेनों में स्वच्छता प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए कड़ी चेतावनी जारी की गई है। साथ ही पूर्व मध्य रेलवे, जहां ये घटना हुई, के रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के साथ एक सहयोगात्मक प्रयास में इस कदाचार के लिए जिम्मेदार संविदा कर्मचारियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए त्वरित कार्यवाही की गई। संबंधित पेंट्री कार कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया गया है और जवाबदेही सुनिश्चित करने व भविष्य में इस तरह के व्यवहार को रोकने के लिए रेलवे अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

बीकानेर मंडल द्वारा ट्रेनों की पेंट्री कार से कचरे के निपटान के लिए स्पष्ट दिशा निर्देश पूर्व में ही जारी किए गए हैं तथा उसकी अनुपालना लगातार मोनिटरिंग द्वारा सुनिश्चित की जा रही है।
भारतीय रेलवे सभी ट्रेनों में स्वच्छता और परिचालक अनुशासन के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। यात्रियों और हितधारकों को तत्काल निवारण के लिए ऐसी किसी भी घटना की रिपोर्ट करना जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है जो सभी के लिए स्वच्छ और सुरक्षित यात्रा वातावरण सुनिश्चित करने के लिए भारतीय रेलवे के समर्पण को पुष्टि करता है।


*यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बो की अस्थाई बढोतरी*
*04 जोडी रेलसेवाओं में बढाये डिब्बे*

रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 04 जोडी रेलसेवाओं में डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:- 

1. गाडी संख्या 22471/22472, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 17.07.24 से 31.07.24 तक तथा दिल्ली सराय से दिनांक 19.07.24 से 02.08.24 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

2. गाडी संख्या 20473/20474, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रेलसेवा में दिल्ली सराय से दिनांक 17.07.24 से 31.07.24 तक तथा उदयपुर सिटी से दिनांक 18.07.24 से 01.08.24 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

3. गाडी संख्या 14807/14808, जोधपुर-दादर-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 19.07.24 से 30.07.24 तक तथा दादर से दिनांक 20.07.24 से 31.07.24 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

4. गाडी संख्या 20483/20484, भगत की कोठी-दादर-भगत की कोठी रेलसेवा में भगत की कोठी से दिनांक 18.07.24 से 29.07.24 तक एवं दादर से दिनांक 19.07.24 से 30.07.24 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies