Type Here to Get Search Results !

आई एफ डब्ल्यू जे जैसलमेर जिला कार्यकारिणी गठित, वरिष्ठ पत्रकार भाटिया, सिकंदर शेख संरक्षक
























✍️

जैसलमेर जिला कार्यकारिणी गठित, वरिष्ठ पत्रकार भाटिया, सिकंदर शेख संरक्षक  

आई एफ डब्ल्यू जे संगठन की जैसलमेर जिला इकाई की कार्यकारिणी का हुआ गठन

बड़ी संख्या में पत्रकार साथियों ने भाग लेकर दिए अपने-अपने सुझाव

जैसलमेर।
देश के प्रथम एवं अग्रणी तथा राजस्थान प्रदेश के सबसे विस्तृत इकाइयों वाले पत्रकार संगठन आई एफ डब्ल्यू जे की जैसलमेर जिला इकाई की एक बैठक प्रदेशाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य तथा जिलाध्यक्ष गणपत दैया की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें जिला इकाई की कार्यकारिणी के गठन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई ।
बैठक में कार्यकारिणी गठन हेतु निर्णय लेते हुए जिला अध्यक्ष गणपत दैया ने जिला इकाई के संरक्षक पद पर विमल भाटिया, सिकंदर शेख , उपाध्यक्ष पद पर राजेन्द्र सिंह चौहान, मान सिंह देवड़ा , हसन खान कन्धारी , महासचिव धर्मेंद्र प्रजापत , कोषाध्यक्ष रमेश प्रजापत , सचिव श्रीकांत व्यास, तनेराव सिंह, जगदीश गोस्वामी, भीम सिंह पंवार, तनमय बिस्सा को मनोनीत किया गया। 
परमेन्द्र सिंह, पूरण सिंह सोढा, घेवर सिंह राठौड़ , सेऊ राम ,चन्द्रभान सोलंकी, कोजराज परिहार, योगेश बिस्सा व रमेश शर्मा , खीवराज सिंह रणधा को कार्य समिति सदस्य नियुक्त किया गया। 
बैठक में संरक्षक सिकंदर शेख ने पत्रकारों के लिए विभिन्न आयोजनों के दौरान पार्किंग स्थलों पर अलग से व्यवस्था तथा जिला प्रवक्ता श्रीकांत व्यास द्वारा जैसलमेर में विशिष्ट अतिथियों के आगमन पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के दौरान पत्रकारों के साथ पुलिस कर्मियों द्वारा की जाने वाली धक्का-मुक्की व दुर्व्यवहार की घटनाओं को रोकने के लिए जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक को मिलकर सुझाव देने की बात कही।
संगठन द्वारा आयोजित इस बैठक में प्रदेशाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह राठौड़, विमल भाटिया , गणपत दैया, सिकंदर शेख , श्रीकांत व्यास , भीम सिंह , हसन खान कंधारी , धर्मेंद्र प्रजापत , तनेराव सिंह , शंकरदान देथा , मान सिंह देवड़ा, जगदीश गोस्वामी , चन्द्र भान सोलंकी , पूरण सिंह सोढ़ा , चतुर सिंह राजपुरोहित , प्रमेन्द्र सिंह , सेऊराम , घेवर सिंह राठौड़ , कोजराज परिहार , योगेश बिस्सा , तन्मय बिस्सा , रमेश प्रजापत , रमेश शर्मा उपस्थित रहें तथा सांवलदान रत्नू , राजेन्द्र सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह हाबूर सहित अन्य साथियों ने दुरभाष पर कार्यकारिणी गठन की सहमति प्रदान की ।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies